Sawai Madhopur School bus Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़-ईसरदा मार्ग पर आज यानी बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया. बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर बजरी से भरे एक डंपर से जा टकराई, और बस पलट गई.
40 बच्चे स्कूल बस में थे सवार
इस भीषण टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार, स्कूल बस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जिनमें से करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं. जिसमें एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर किया गया है. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.
स्कूल बस को क्रेन से उठाते हुए
Photo Credit: NDTV
ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकाला
ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकालना शुरू किया. आनन-फानन में घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हादसे के बाद इलाके के ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया. उनका आरोप है कि जिले में कोई वेध बजरी लीज नहीं है , इसके बावजूद इलाके में बजरी परिवहन हो रही है. बजरी वाहनों के चलते शिवाड़- ईसरदा मार्ग पर हमेशा जाम की स्थति बनी रहती है ,सैंकड़ो बजरी वाहन हर रोज इस रास्ते से गुजरते है जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि क्षेत्र में संचालित बजरी वाहनों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए और आज की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
कैसे हुआ हादसा
हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गाय को बचाने के प्रयास में स्कूल बस सामने से आ रहे बजरी के डम्पर से टकरा गई और संतुलन खोकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.
यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट... 10 किलोमीटर तक गूंजा धमाका
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर धमाकों के बाद सुबह तक लंबा ट्रैफिक जाम, सड़क का मंजर भयानक, देखें तस्वीरें