सवाई माधोपुर में एक और युवक की बाघ के हमले में मौत, रणथंभौर वन क्षेत्र में कटा मिला हाथ व शव

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई. शनिवार को युवक का कटा हुआ हाथ और क्षत विक्षत शव मिला. 4 महीने के अंदर बाघ के द्वारा किसी व्यक्ति के शिकार करने की यह दूसरी घटना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सवाई माधोपुर में एक और युवक की बाघ के हमले में मौत

Tiger Attack In Sawai Madhopur:  राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक बार फिर से बाघ के आतंक की खबर सामने आई है. शनिवार को रणथंभौर नेशनल पार्क के क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, बाघ ने युवक को शिकार बनाया है. युवक दो दिन से लापता था. शव के कपड़ों के जरिए मृतक की पहचान हुई. जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक कचिदा माता के दर्शन करने की बात कह कर घर से गया था.

कचिता माता के दर्शन को गया था युवक

रणथंभौर के वन क्षेत्र में एक व्यक्ति का क्षतिग्रस्त अवस्था में शव व कटा हुआ हाथ मिला. आशंका है कि बाघ ने उसे शिकार अपना शिकार बनाया है. चरवाहों की सूचना पर ग्रामीण मौके पहुंची और पुलिस को जानकारी दी गई. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त श्यामपुरा निवासी लोहडक्या पुत्र गोविन्द मीना के रूप में हुई है. लोहडक्या दो दिनों से लापता था. घर से कचिदा माता के दर्शन करने की बात कह कर गया था. इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा.

मृतक की सात साल पहले हुई थी शादी

आज शनिवार दोपहर वन क्षेत्र में भेंस चराने गए चरवाहों ने क्षत विक्षत शव व कटा हाथ देखा. सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जंगल में शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई और लोग जमा हो गए. शव के कपड़ों के आधार पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त लोहडक्या के रूप में की है. लोहडक्या की शादी सात साल पहले हुई थी. उसके एक पांच साल का बेटा है और गांव में ही खेती करता था. 

4 महीने में बाघ हमले की दूसरी घटना

जानकारी के मुताबिक, जहां युवक का कटा हाथ व शव मिला है, वह दो युवा बाघिन व एक नए बाघ का विचरण क्षेत्र है. यहां युवा बाघिन टी-125 रिद्धि, नर बाघ टी-121 और युवा बाघिन टी-103 भी विचरण करती है. अक्टूबर से लेकर अब तक यह दूसरी घटना है, जब बाघ ने युवक को शिकार बनाया. इससे पूर्व अक्टूबर माह के अंत में रणथंभौर से सटे उलियाणा गांव निवासी भरत लाल मीणा अपने खेत पर बकरियां चरा रहा था. इस दौरान अचानक एक बाघ ने भरतलाल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement