Sawai Madhopur: नवरात्र शुरू होने से पहले माता मंदिर पहुंचा टाइगर, मुंडेर पर बैठकर दहाड़ा; वायरल हो रहा वीडियो

Navratri 2025: इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होकर 06 अप्रैल 2025 को पूरी होगी. इससे पहले राजस्थान के रणथंभौर में टाइगर के मंदिर पहुंचने का वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सवाई माधोपुर के एक मंदिर में प्रतिमा के ऊपर जाकर बैठा टाइगर.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक टाइगर माता मंदिर की मुंडेर पर बैठकर दहाड़ता हुआ नजर आ रहा है. नवरात्र शुरू होने करीब 10 दिन पहले टाइगर के मंदिर में आने को स्थानीय लोग अच्छे संकेत मान रहे हैं. इसीलिए आमतौर पर टाइगर को देखकर भागने वाले लोगों ने बिना किसी डर के एक जगह रुककर इस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया है.

कुछ देर बाद जंगल लौटा

यह मंदिर सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर रोड पर स्थित है, जहां 21 मार्च को टाइगर ने दस्तक दी थी. यहां बाघ को माता मंदिर की मुंडेर पर बैठे देख लोग खासे रोमांचित हुए. वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर मंदिर की मुंडेर के पास रखी एक प्रतिमा के ऊपर स्लिप पर बैठा है. वहां से वो दहाड़ता है और फिर कुछ देर सुस्ताकर वापस जंगल की ओर चला जाता है.

Advertisement

बाघिन सुल्ताना का नर शावक

रणथंभौर के रेंजर रामखिलाड़ी मीना की मानें तो सिंहद्वार के पास चबुतरे पर बने माता मंदिर की मुंडेर पर एक बाघ बैठा था. बाघ थोड़ी देर तक मंदिर की दीवार पर बैठा सुस्ताता रहा. इसके बाद जंगल में चला गया. वनाधिकारियों के मुताबिक, यह बाघ रणथंभौर की बाघिन सुल्ताना टी 107 का नर शावक है.

Advertisement

नवरात्रि कब है 2025

पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 2025 से शुरू होकर 06 अप्रैल 2025 को पूरी होगी. खास बात ये है कि इसी दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत मानी जाती है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पावन अवसर पर मां दुर्गा की भक्ति करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन के सभी संकट मिट जाते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- कुप्रथा खत्म करने की दिशा में राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट कमिश्नर की टीम करेगी गांव-गांव का दौरा

ये VIDEO भी देखें