रणथंभौर के होटल शेर बाग में गांधी परिवार का डबल जश्न, न्यू ईयर पार्टी और रेहान-अवीवा की सगाई एक साथ

Rajasthan News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे गांधी-वाड्रा परिवार ने कल यानी मंगलवार को टाइगर सफारी का आनंद लिया. आज यानी 31 दिसंबर की रात गांधी परिवार के लिए बहुत खास होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ranthambore National Park News
NDTV

Raihan- Aviva Engagement News: नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) अपने परिवार के साथ मंगलवार को सवाई माधोपुर (Sawaimadohpur) के रणथंभौर (Ranthambore) पहुंचे. गांधी-वाड्रा परिवार (Gandhi-Vadra Family) वर्तमान में रणथंभौर के होटल शेर बाग (Hotel Sherbagh) में ठहरे हुए है. हालांकि, वन्यजीव प्रेमियों के लिए मशहूर इस जगह पर आने के बावजूद, आज गांधी परिवार का कोई भी सदस्य नेशनल पार्क में सफारी के लिए नहीं जाने वाला है.

होटल शेर बाग में है खास तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, आज यानी 31 दिसंबर की रात गांधी परिवार के लिए बेहद खास होने वाली है. होटल शेर बाग के मालिक जैसल सिंह, जिनका गांधी परिवार के साथ गहरा और पुराना पारिवारिक रिश्ता है, उनके जुड़वा बच्चों का आज जन्मदिन है. इस संबंध में होटल में एक शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन रखा गया है, जिसमें राहुल और प्रियंका गांधी परिवार संग शामिल   होंगे.

क्या होने वाली है रेहान वाड्रा की सगाई?

इस निजी दौरे पर पहली बार बेग फैमली भी गांधी-वाड्रा परिवार के साथ है, जिसे लेकर बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर अवीवा बैग की रिंग सेरेमनी की एक औपचारिक रस्म भी आज निभाई जा सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह आयोजन रणथंभौर के इन पलों को गांधी परिवार के लिए हमेशा के लिए यादगार बना देगा. गौरतलब है कि बीते दिन मंगलवार को भी केवल रेहान और अवीवा ही नेशनल पार्क में टाइगर सफारी करने के लिए निकले थे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गांधी परिवार का यह पूरा दौरा पूरी तरह से बेहद निजी रखा गया है. जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी या परिवार का कोई भी सदस्य इस दौरे के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की पुष्टि नहीं कर रहा है. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से होटल और उसके आसपास कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, जैसल सिंह के विशेष आग्रह पर ही गांधी परिवार नए साल का जश्न मनाने और उनके बच्चों की खुशियों में शामिल होने यहां पहुंचा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान की इस लोकेशन में होगी रेहान और अवीवा की रिंग सेरेमनी, प्रियंका गांधी का है पुराना नाता