Rajasthan: आज परिवार संग रणथंभौर नेशनल पार्क आएंगीं​ प्रियंका गांधी, बाघों की अठखेलियों का लेंगी आनंद

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर आएंगी. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव अपने पति रॉबर्ट वाड्रा समेत परिवार के साथ आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sawai Madohpur: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को निजी दौरे पर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर आएंगी. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव अपने पति रॉबर्ट वाड्रा समेत परिवार के साथ आएंगी. यहां वह अपने परिवार के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने आएंगी. जहां वह रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की अठखेलिया दिखेंगी .

 2 बजे तक पहुंचेंगी रणथंभौर 

मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी दोपहर 2 बजे तक सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचेंगी. जहां वह होटल शेरबाग में ठहरेंगी. प्रियंका गांधी हर साल दो से तीन बार रणथंभौर आती हैं. उन्हें यहां समय बिताना काफी पसंद है. साल 2023 में भी वह अपने परिवार के साथ सितंबर माह में रणथंभौर घूमने गई थीं. जहां उस दौरान उन्होंने वन्यजीवों की अठखेलियां भी देखीं और बाघ को भी देखा था.

जन्मदिन भी कर चुकी है यहां सेलिब्रेट

2022 में प्रियंका गांधी अपना जन्मदिन वहीं मनाएंगी. मंगलवार को रणथंभौर पहुंचने के बाद प्रियंका का काफिला रणथंभौर के होटल शेर बाग जाएगा. जहां होटल प्रबंधन राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर उनका स्वागत करेगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ राजस्थान के रणथंभौर पार्क का दौरा करेंगी.

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान क्यों प्रसिद्ध है?

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर से लगभग 13.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अरावली और विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के संगम पर स्थित यह जंगली जानवरों को देखने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां पर जंगल सफारी मजा भी बढ़े शौक से ले सकते है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bundi gurukul fire: तलवास अग्निकांड के पीड़ित परिजनों को 45 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय, प्रशासन को दी आत्मदाह की चेतावनी