Rajasthan: सावन के महीने में जानिए 1 हजार साल पुराने शिवालय के बारे में, औरंगजेब की सेना ने किया था खंडित

Sikar: मंदिर में कई प्राचीन और ऐतिहासिक प्रतिमाएं हैं, जिनमें से औरंगजेब के आक्रमण के समय खंडित हुई कई प्रतिमाएं भी रखी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shiv temple in Sikar: प्राचीन मंदिर पर दिल्ली सल्तनत के शासक औरंगजेब ने खंडेला अभियान के दौरान 1739 में आक्रमण कर यहां के मंदिर और प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था. इसके अवशेष आज भी हर्ष पर्वत पर बने प्राचीन शिव मंदिर में देखे जा सकते हैं. शिव मंदिर खंडित होने के बाद सीकर के राव राजा शिवसिंह ने संवत 1781 में हर्ष पर्वत पर दूसरा शिव मंदिर बनवाया था. मंदिर परिसर में स्तंभों पर बेल-बूटी वाली नकाशी की गई है. इसके साथ ही मंदिर में भगवान शिव की पंचमुखी मूर्ति के अलावा विष्णु, शिव शक्ति, गणेश, इंद्र, कुबेर, नर्तकी व योद्धाओं के अलावा 84 प्रकार की कलात्मक प्रतिमा भी उकेरी गई है. मंदिर में विशाल सफेद संगमरमर का शिवलिंग बना हुआ है. इस शिवलिंग की विशेष बात यह है कि इसके नीचे का जो भाग है, वह चौकोर आकार में बनाया गया है.

इस पर्वत के नाम के पीछे है खास मान्यता

कहा जाता है कि नदी को बताने पर श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है. वहीं, शिव मंदिर के पास प्राचीन हर्ष भैरवनाथ का मंदिर भी बना हुआ है. इसे अरावली की पर्वतमाला में विराजित मां जीण भवानी के भाई के तौर पर माना जाता है, जो अपनी रूठी हुई बहन जीण को मनाने के लिए यहां आए थे. मान्यता है कि जब उनकी बहन जीण घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई तो हर्ष भैरव भी जीण माता की पहाड़ियों के नजदीक की पहाड़ी पर शिव की आराधना करने के लिए बैठ गए थे. इसके बाद से ही इस पहाड़ी को हर्ष भैरव पर्वत के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

स्थानीय लोगों की मांग- यहां व्यवस्था दुरुस्त हो

मंदिर में कई प्राचीन और ऐतिहासिक प्रतिमाएं हैं, जिनमें से औरंगजेब के आक्रमण के समय खंडित हुई कई प्रतिमाएं भी रखी हुई हैं. स्थानीय लोगों की मांग है, "हर्ष पर्वत राजस्थान और सीकर जिले का बड़ा पर्यटक स्थल है. इसलिए सरकार और प्रशासन को भी यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए. ताकि यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर, जयपुर समेत इन इलाकों के लिए जारी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article