Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक ढह गई, जिससे करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए. अब तक 4 बच्चों की मौत हो गई है. 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. अब तक कई बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिन्हें मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय ग्रामीणों ने थाना दांगीपुरा पुलिस के साथ मिलकर बच्चों को बाहर निकालने का काम शुरू किया है.
हादसे में 4 बच्चों की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की यह इमारत काफी समय से जर्जर हालत में थी, लेकिन फिर भी इसमें पढ़ाई जारी थी. लोगों ने कई बार इस पर ध्यान देने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थाना अधिकारी व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. मलबे में और बच्चों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है.
जिला मुख्यालय से 110 KM दूर
यह जगह झालावाड़ मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर है. हालांकि स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी है. 4 जेसीबी मशीनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी बच्चों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, क्लास में उस वक्त करीब 35 बच्चे थे, जो हादसे की चपेट में आ गए. इनमें से 4 की मौत हो गई है. हालांकि कई का अस्पताल में इलाज जारी है. गंभीर घायलों को झालावाड़ के बड़े अस्पताल में रेफर जा रहा है. कलेक्टर भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
हादसे पर अशोक गहलोत का ट्वीट
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.'
ये भी पढ़ें:- जयपुर: पिता ने 18 महीने के मासूम को बोरवेल में फेंका, 16 घंटे बाद मिला शव
यह VIDEO भी देखें