राजस्थान में बढ़ाई गई कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां, 15 जिलों में शीत लहर और बारिश के अलर्ट के बाद लिया जा रहा फैसला

राजस्थान शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के साथ कई जिलों में अब फिर से स्कूल की छुट्टी बढ़ाई जा रही है और स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan School Closed: राजस्थान में मौसम का मिजाज बिलकुल बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ घना कोहरा और बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं. जन जीवन अस्त-व्यस्त होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं बच्चों की पढ़ाई भी इससे प्रभावित हो रही है. क्योंकि शीत लहर और बारिश की वजह से स्कूलों में छुट्टी की जा रही है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में शीत लहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है. शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी कर रहे हैं. राजस्थान 5 जनवरी तक शीतकाल की छुट्टी के बाद लगातार स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई जा रही है.

राजस्थान के कई जिलों में अब फिर से स्कूल की छुट्टी बढ़ाई जा रही है और स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है. अलग-अलग जिलों में 8वीं तक की कक्षाओं तक छुट्टी बढ़ाई जा रही है. जबकि कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग को और भी अधिक देर से शुरू किया जा रहा है. कुछ जगहों पर 11 बजे से स्कूल संचालित किया जा रहा है.

Advertisement

जोधपुर में बढ़ी दो दिन की छुट्टी

जोधपुर में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर ने दो दिन का अवकाश घोषित किया है. इसके तहत 14 जनवरी और 15 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी का निर्देश दिया है. हालांकि स्कूल स्टॉफ को स्कूल आना होगा.

Advertisement

बाड़मेर में भी बढ़ाई गई छुट्टी

शीत लहर को देखते हुए बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने स्कूल की छुट्टियों का निर्देश जारी किया है. यहां कक्षा नर्सरी से 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां बढ़ा दी है. आदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 1 दिन अवकाश बढ़ाया गया है. 

Advertisement

5 जिलों में पहले ही बढ़ाई जा चुकी है छुट्टियां

शीत लहर की वजह से कुछ जिलों में पहले ही छुट्टियों का ऐलान हो चुका है. इसमें पाली, भरतपुर, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़ और डीग जिलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों की 13 और 14 जनवरी की छुट्टी का ऐलान हो चुका है. आदेश के मुताबिक, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा. वहीं, सवाई माधोपुर के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की 13 से 16 जनवरी तक छुट्टियां की गई हैं.

वहीं बालोतरा में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहां स्कूलों में अब सुबह 9 बजे के बजाए 11 बजे से स्कूल संचालित किया जाएगा. यानी 11 बजे से 4 बजे तक स्कूल संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव, पहले फरवरी में शुरू होना था एग्जाम