School Holiday: राजस्थान के 11 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी, तेज बारिश का अलर्ट; प्रशासन सतर्क

School Holiday: राजस्‍थान में बीते 24 घंटे में 6 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे जलभराव, रास्तों पर कीचड़ और यातायात बाधित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

School Holiday: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर प्रदेश के 11 जिलों में शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. यह निर्णय जिला कलेक्टरों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. आदेश के अनुसार, 2 अगस्त को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक छुट्टी रहेगी. जिन जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें झालावाड़, बारां, टोंक, डीग, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, कोटपूतली-बहरोड़, हनुमानगढ़ और कोटा शामिल हैं.

अभिभावकों ने प्रशासन को किया अलर्ट 

कुछ क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में 6 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिससे जलभराव, रास्तों पर कीचड़ और यातायात बाधित हो रहा है. प्रशासन का कहना है कि जलभराव वाले इलाकों में विद्यालय पहुंचना विद्यार्थियों के लिए जोखिमभरा हो सकता है. प्रशासन ने अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अभिभावक बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और स्कूलों की ताजा सूचना पर नजर बनाए रखें.

IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया 

कई स्कूल भवनों की स्थिति भी जर्जर बताई जा रही है जिससे अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. मौसम विभाग ने इन जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. हनुमानगढ़ के उदासर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि सीकर में एक युवक की डूबने से जान चली गई. माउंट आबू में गुजरात का पर्यटक खाई में गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: अगले 5-6 दिन झमाझम होगी बारिश, राजस्थान के इन जिलों में येलो अलर्ट