जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार, 25 अगस्त और मंगलवार 26 अगस्त को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए हैं. दौसा में भी दो दिन स्कूल बंद रहेंगे. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है. प्री प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक का 25 अगस्त से 26 अगस्त तक अवकाश घोषित किया है.
385MM बारिश रिकॉर्ड की गई
पिछले 24 घंटो में दौसा में अत्यंत भारी बारिश और अलवर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में अतिभारी बारिश और उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़ ,भरतपुर, नागौर और अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश दौसा में 285MM रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
अलवर, झुंझुनू, नागौर, चूरू, बीकानेर जिले अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ जारी रहने और एक दो दौर भारी वर्षा के होने सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति संभावना है, और आसपास के क्षेत्रों मे हल्की से मध्यम बारिश होगी. आकाशीय बिजली तेज 30-40Kmph आने की संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जोधपुर, पाली, धौलपुर, करौली के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है.
यह भी पढ़ें: पूर्व राजपरिवार विश्वेंद्र सिंह का संपत्ति विवाद फिर आया सामने, सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र आमने-सामने