SDM हनुमान राम का रिमांड 7 दिन बढ़ा, अब SOG की पूछताछ में होंगे अहम खुलासे

डमी कैंडिडेट का आरोप में SDM हनुमान राम की रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावे इसी मामले में गिरफ्तार इंद्रा को भी 24 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

SDM Hanuman Ram: राजस्थान में भर्ती मामले में सबसे बड़े SI भर्ती घोटाले में एक के बाद एक कहानियां सामने आ रही है. हाल ही में SI परीक्षा 2021 में एक डमी कैंडिडेट के रूप में SDM हनुमान राम को गिरफ्तार किया गया है. SDM हनुमान राम जैसलमेर के फतेहगढ़ में पदस्थापित थे. लेकिन SOG की टीम ने बुधवार (9 अप्रैल) को डिटेन कर जयपुर ले आई. वहीं 10 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के बाद SOG को एक दिन की रिमांड मिली थी. लेकिन SDM से पूछताछ के लिए SOG को 7 दिन की रिमांड और मिल गई है.

बताया जा रहा है कि डमी कैंडिडेट का आरोप में SDM हनुमान राम की रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावे इसी मामले में गिरफ्तार इंद्रा को भी 24 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर भेजा गया है. इंद्रा भी डमी कैंडिडेट बनने का आरोप है. माना जा रहा है कि रिमांड में SOG की पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

RAS अधिकारी बनने के बाद दिये दो फर्जी एग्जाम

हनुमान राम ने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी और जुलाई 2021 में परिणाम आने के बाद वह SDM के पद पर नियुक्त दिसंबर में ट्रेनिंग शुरू हुई थी. लेकिन इसी बीच सितंबर 2021 में, यानि RAS बनने के बाद, उसने नरपतराम और रामनिवास की जगह फर्जी परीक्षार्थी बनकर एसआई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया.

Advertisement

यह मामला तब उजागर हुआ जब जोधपुर पुलिस ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार कर एसओजी के हवाले किया. पूछताछ में नरपत ने खुलासा किया कि एसआई भर्ती परीक्षा में उसकी जगह हनुमाना राम ने परीक्षा दी थी. बाद में जब एसओजी ने हनुमाना राम से गहन पूछताछ शुरू की, तो रामनिवास की जानकारी भी सामने आ गई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कौन है SDM हनुमान राम? किसान परिवार... पिता बीमार, भाई ने कहा- कभी नहीं देखी मोटी रकम

यह वीडियो भी देखेंः

Topics mentioned in this article