कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी ; खाचरियावास, परसादी लाल, कल्ला समेत कई मंत्रियों को फिर मिला टिकट

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 43 नाम है. दूसरी सूची में ज़्यादातर वर्तमान विधायकों पर ही भरोसा जताया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस ने अभी तक किसी भी मंत्री का टिकट नहीं काटा है
JAIPUR:

कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. जिनमें कई मंत्रियों को टिकट मिला है. दूसरी सूची में अब तक 15 मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया गया है.जयपुर के सिविल लाइन्स से प्रताप सिंह खाचरियावास, बीकानेर से बुलाकी दास कल्ला, खाजूवाला से गोविंद राम मेघवाल, डीग कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, दौसा से मुरारी लाला मीणा और लालसोट से परसादी लाल मीणा  को टिकट दिया गया है. 

प्रमोद जैन भया को एक बार फिर अंता से टिकट दिया गया है. मंत्री रामलाल जाट एक बार फिर मांडल से मैदान में होंगे.वहीं बानसूर से शकुंतला रावत को मैदान में उतारा है. वहीं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई को सांचोर से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में शांति धारीवाल का नाम नहीं आया है.

पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं थीं कि, संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में शांति धारीवाल का नाम देख कर सोनिया गांधी भड़क गईं थीं. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को कोटपुतली सीट से मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में मंत्रियों को टिकट -

• गोविंद राम मेघवाल

• बुलाकी दास कल्ला

• बृजेंद्र ओला

• राजेंद्र सिंह यादव

• प्रताप सिंह खाचरियावास

• शकुंतला रावत

• विश्वेंद्र सिंह

• भजन लाल जाटव

• मुरारी लाल मीणा

• परसादी लाल मीणा

• सुखराम बिश्नोई

• अर्जुन बामनिया

• उदय लाल आंजना

• रामलाल जाट

• प्रमोद जैन भाया