अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री बन रहा रेगिस्तान! रेतीले धोरों में माफिया ने बनाए गुप्त ठिकाने, बड़ी साजिश का भंडाफोड़

Barmer News: बाड़मेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर की तलाशी की और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को भी जानकारी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बाड़मेर के रेगिस्तान में ड्रग बनाने की गुप्त प्रयोगशाला का खुलासा हुआ. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केमिकल जब्त किया. जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर धोरों में स्थित ढाणी में एक गुप्त ठिकाना बनाया हुआ था. यहां अवैध एमडी ड्रग तैयार किया जा रहा था. इस अवैध धंधे पर सदर थाना पुलिस ने दबिश देकर छापेमारी की. मौके से भारी मात्रा में एमडी ड्रग बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स, तैयार ड्रग और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस की पड़ताल में बात सामने आई है कि सदर थाना क्षेत्र के केरली गांव में पिछले कई दिनों से यह काम किया जा रहा था. अलग-अलग केमिकल्स लाकर एमडी ड्रग का निर्माण किया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई. एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में डीएसपी शर्मा सहित कई पुलिस टीमों ने छापा मारा. मौके का नजारा देखकर पुलिस की टीम भी स्तब्ध रह गई. ढाणी की छत पर केमिकल मिक्स करके भारी मात्रा में ड्रग्स सुखाई जा रही थी. 

मुंबई में लकड़ी का काम करता है आरोपी

पुलिस ने तुरंत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जब्ती की कार्रवाई जारी है और पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि केरली निवासी मोटाराम मुंबई में लकड़ी का काम करता है. वहां ड्रग माफिया के संपर्क में आया और अपने चचेरे भाई को लालच देकर उसे भी धंधे में शामिल कर लिया. उसके बाद चचेरे भाई के लकड़ी के कारखाने से सटी ढाणी में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार यह सिलसिला चर रहा था.

कोई बड़ी मशीन नहीं, ताकि शोर-शराबा ना हो

इस अपराध को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था. आरोपियों ने कोई बड़ी मशीन भी नहीं लगाई, ताकि ज्यादा शोर-शराबा ना हो. लकड़ी के कारखाने की मशीनें चलाकर केमिकल मिक्सिंग की आवाज को छिपाया जाता था. पुलिस को शक है कि तैयार केमिकल्स अन्य किसी जगह से मंगवाए जाते थे और यहां मिक्स करके छत पर सुखाकर ड्रग तैयार की जाती थी. 

फैक्ट्री लगाने की बजाय नया तरीका अपना रहे माफिया

फिलहाल पुलिस ने ढाणी मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले भी बाड़मेर के रामसर और सेड़वा थाना क्षेत्र में दो अवैध एमडी ड्रग फैक्टरियां पकड़ी जा चुकी हैं. अब माफिया फैक्ट्री लगाने की बजाय केमिकल्स तैयार करवाकर यहां मिक्सिंग और सुखाने का तरीका अपना रहे हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, जयपुर-जोधपुर और बीकानेर में तेजी से गिरा तापमान; अलर्ट जारी