अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा में फिर सेंध, कुख्यात गैंगस्टरों से मिले मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक सामान

यह आशंका भी जताई जा रही है कि जेल के भीतर से ही अपराध नेटवर्क को संचालित करने की कोशिश की जा रही थी. गौरतलब है कि अजमेर सेंट्रल जेल में पहले भी कुख्यात अपराधियों की मौजूदगी के चलते विशेष निगरानी रखी जाती रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

प्रदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर सेंट्रल हाई सिक्योरिटी जेल एक बार फिर सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है. जेल में शनिवार को की गई औचक चेकिंग के दौरान पांच हाईकोर बंदियों की सेल से स्मार्ट वॉच, सिम कार्ड, चार्जर, माइक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद होना जेल प्रशासन के दावों पर गंभीर सवाल खड़े करता है. खास बात यह है कि इसी जेल में देश के कुख्यात गैंगस्टरों के सक्रिय गुर्गे बंद हैं, जिनमें आनंदपाल गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अन्य संगठित अपराध गिरोहों से जुड़े सदस्य शामिल हैं. ऐसे में हाई सिक्योरिटी जोन में प्रतिबंधित सामान मिलना बेहद चिंताजनक माना जा रहा है.

आनंदपाल-लॉरेंस गैंग के गुर्गे बंद

सूत्रों के अनुसार जिन हाईकोर बंदियों की सेल से सामान मिला है, वे सभी संगठित अपराध और गंभीर मामलों में बंद हैं. जानकारों का मानना है कि स्मार्ट वॉच और सिम जैसे उपकरण जेल के भीतर रहकर बाहरी दुनिया से संपर्क बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे.

यह आशंका भी जताई जा रही है कि जेल के भीतर से ही अपराध नेटवर्क को संचालित करने की कोशिश की जा रही थी. गौरतलब है कि अजमेर सेंट्रल जेल में पहले भी कुख्यात अपराधियों की मौजूदगी के चलते विशेष निगरानी रखी जाती रही है, बावजूद इसके इस तरह की बरामदगी ने जेल स्टाफ और निगरानी तंत्र की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

जेल प्रहरी की शिकायत पर मुकदमा

मामले में जेल प्रहरी भारती गिराज की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि प्रतिबंधित सामग्री जेल के भीतर कैसे पहुंची, इसमें किसी जेलकर्मी की भूमिका तो नहीं है, और यह सामान कितने समय से इस्तेमाल में था. इससे पहले भी अजमेर सेंट्रल जेल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार हो चुका है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पहले ही सवालों में है. लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने हाई सिक्योरिटी जेल की वास्तविक सुरक्षा पर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है.

Advertisement