Jodhpur: साली के साथ देख पत्‍नी हुई आग बबूला, कलेक्‍ट्रेट में पत‍ि को हेलमेट और थप्‍पड़ों से पीटा

Jodhpur: सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने पति-पत्नी दोनों को ह‍िरासत में लेकर शांत‍िभंग में चालान कर द‍िया. 6 महीने के ल‍िए पाबंद करके छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पत्नी ने अपने पति की पिटाई कर दी. (वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

Jodhpur: जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हंगामा हो गया. पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी ने अपने पति की खुलेआम पिटाई कर डाली. कॉलर पकड़कर थप्‍पड़ों की बौछार कर दी. आसपास के लोग पत‍ि-पत्‍नी को आपस में झगड़ते देख दंग रह गए. पति को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को ह‍िरासत में लेकर शांत‍िभंग में चालान कर द‍िया.

पति को साली के साथ देखा 

बताया जा रहा है क‍ि पत‍ि को अपनी साली के साथ देख ल‍िया. ज‍िसके बाद वह ब‍िफर गई और, सरेराह प‍िटाई कर दी. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना म‍िलते ही उदय मंद‍िर थाना पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. दोनों को ह‍िरासत में लेकर मज‍िस्‍ट्रेट के सामने पेश क‍िया, जहां पर दोनों को 50-50 हजार की जमानती मुचलके और 6 महीने तक पाबंद करने के बाद छोड़ द‍िया.

कलेक्ट्रेट परिसर में झगड़ते रहे पति-पत्नी 

पुलिस के अनुसार ने बताया क‍ि कलेक्ट्रेट परिसर में पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे. पत्नी ने पति के साथ हेलमेट और थप्पड़ों से मारपीट की. उसने पति की कॉलर पकड़ ली. साली के साथ रहने और घर परिवार में कलह करवाने की बात पर झगड़ा करने लगी. सूचना मिलते ही उदयमंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा मौके पर पहुंचे. महिला और उसके पति से समझाइश के प्रयास किए. लेकिन पति-पत्नी झगड़ा करने से नहीं माने.

Advertisement

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया  

तब पुलिस दोनों को पकड़कर उदयमंदिर थाने ले गई. जहां दोनों को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों पति-पत्नी को 50-50 हजार रुपए के जमानत मुचलके व छह महीने के लिए पाबंद कर छोड़ा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने बढ़ाई जमीन की दरें, जयपुर में सबसे ज्यादा इजाफा