राजस्थान के 50 हजार बुजुर्गों को ‘एसी ट्रेन’ से कराएगी तीर्थ यात्रा, सीएम भजनलाल ने किया ऐलान

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस वर्ष 50 हजार बुजुर्गों को पहली बार ‘एसी' ट्रेनों से 13 विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना

Senior Citizen Pilgrimage Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के बुजुर्गों के लिए अहम ऐलान किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने  इस वर्ष 50 हजार बुजुर्गों को ‘एसी ट्रेन' से विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा करवाने की घोषणा की. एक बयान में शुक्रवार (6 जून) को यह जानकारी दी गयी. सीएम ने  ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025-26' की औपचारिक शुरुआत करते हुए योजना के तहत पहली वातानुकूलित ‘राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

करवाई जाएगी 13 विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा

राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से बुजुर्ग रामेश्वरम एवं मदुरई के तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस वर्ष 50 हजार बुजुर्गों को पहली बार ‘एसी' ट्रेनों से 13 विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जा रही है.

बयान में बताया गया कि इसके अलावा लगभग छह हजार श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कराए गए.

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारे लिए एक अमूल्य धरोहर और समाज का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. इनके अनुभव और आदर्श हमें जीवन में सही राह पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं.' उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना जीवन भर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने वाले वरिष्ठ जनों की सेवा, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक भाव है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद देश की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अनेक काम किए है और उनके नेतृत्व से देश में सनातन संस्कृति को एक नई ऊर्जा मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः बोधगया से खाटू श्याम दरबार 1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा, 9 साल के यशराज ने बताया ऐसा करने का अनूठा कारण

Advertisement