वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव दत्ता को राजस्थान गौरव सम्मान

राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव दत्ता को कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद अपना ओएसडी नियुक्त किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज्यपाल से सम्मान ग्रहण करते हुए राजीव दत्ता

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी और राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता को राजस्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. जयपुर में संस्कृति युवा संस्थान की ओर से आयोजित 31वें राजस्थान गौरव समारोह में राज्यपाल डा. हरिभाऊ बागडे ने दत्ता को यह सम्मान दिया.

पुलिस सेवा में योगदान

राजीव दत्ता राजस्थान पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्होंने बूंदी और झालावाड़ में दत्ता ने कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसकर कानून-व्यवस्था को मजबूत किया. उन्हें साहसिक कार्यों के लिए उन्हें गैलेंट्री प्रमोशन मिल चुका है. दत्ता ने जयपुर नगर निगम और जेडीए में रहते हुए अवैध वसूली व अवैध निर्माण के खिलाफ सफल अभियान चलाया था. साथ ही, रेहड़ी-पटरी वालों से अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई कर सजा दिलाई. उन्होंने आबकारी विभाग में अवैध शराब के खिलाफ भी सफल अभियान चलाया. 

लोक सभा अध्यक्ष ने ओएसडी चुना

कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला के लोक सभा अध्यक्ष बनने के बाद बिरला ने राजीव दत्ता को अपना ओएसडी नियुक्त किया और उन्होंने विधायी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने में अहम योगदान देने के साथ उन्होंने लोक सभा सचिवालय की प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

राजस्थान गौरव सम्मान में राज्यपाल हरिभाई बागडे

Photo Credit: NDTV

राजीव दत्ता के खेलों को बढ़ावा देने में भी भूमिका निभाई है. स्वयं राष्ट्रीय स्तर के हैंडबॉल खिलाड़ी रहे दत्ता ने राजस्थान कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए. पिछले कुछ समय में राजस्थान के कई पहलवानों ने अंडर-17 वर्ल्ड चौंपियनशिप में 2 अंतरराष्ट्रीय पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक पदक जीते हैं.

Advertisement

राजस्थान गौरव सम्मान समारोह में प्रदेश की 28 प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इनमें राजस्थान फाउंडेशन की चैयरमेन आईएसएस डा. मनीषा अरोड़ा, मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार अली-गनी,  प्रसिद्ध सारंगी वादक पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खान, जयपुर जिला कलेक्टर आईएएस डाॅ. जितेन्द्र सोनी समेत कई लोगों को राजस्थान गौरव सम्मान दिया गया.

Topics mentioned in this article