दोस्ती की, फिर संबंध बनाने को कहा, मना करने पर झूठे केस में फंसाया... राजस्थान के ASP पर छात्रा के गंभीर आरोप

राजस्थान पुलिस के एडिशनल एसपी मुकेश सांखला पर LLB की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बलात्कार की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और झूठे केस में फंसाने के संगीन आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ASP मुकेश सांखला.

राजस्थान पुलिस के एक सीनियर अधिकारी पर कानून की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए है. छात्रा का आरोप है कि एएसपी मुकेश सांखला ने पहले उससे दोस्ती की, फिर संबंध बनाने को कहा. इससे इनकार करने पर छात्रा और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाया. इस सनसनीखेज आरोप को लेकर पीड़िता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो रोते हुए अपने साथ हुई ज्यादती की पूरी कहानी बता रही है. ASP मुकेश सांखला इस समय चित्तौड़गढ़ में साइबर क्राइम विभाग में तैनात है. उन्होंने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. लेकिन पीड़िता के न्याय के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग्स ट्रेंड तक चल रहा है. 

दरअसल राजस्थान पुलिस के एडिशनल एसपी मुकेश सांखला पर LLB की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बलात्कार की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और झूठे केस में फंसाने के संगीन आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि मुकेश सांखला उसे परेशान कर रहे हैं. युवती ने उदयपुर एसपी के साथ-साथ महिला आयोग से भी न्याय की गुहार लगाई है. 

संबंध बनाने से मना करने पर धमकी

छात्रा के पिता एंबुलेंस ड्राइवर हैं. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि मुकेश सांखला ने पहले दोस्ती की. फिर निजी संबंधों के लिए दबाव बनाए. मना करने पर बदनाम करने की धमकी दी. मुझे और मेरे परिवार के खिलाफ फर्जी FIR दर्ज कर चरित्रहनन किया. फर्जी पुलिस लेटर भेजकर उनका मोबाइल नंबर भी बंद करा दिया. छात्रा ने जब कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि चित्तौड़ पुलिस थाना से एक ईमेल के माध्यम से उनकी सेवा को बंद करवाया है.

'मुकेश सांखला को ना कहना ही मेरा गुनाह' 

छात्रा ने वीडियो में बताया कि मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि मैंने मुकेश सांखला को ना कह दिया. पीड़िता का दावा है कि उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग्स, डॉक्युमेंट्स और वॉट्सऐप चैट्स जैसे पर्याप्त प्रमाण हैं. छात्रा ने  महिला आयोग और उदयपुर एसपी ऑफिस में शिकायत कराई है. पीड़िता का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तब मुझे सोशल मीडिया पर आना पड़ा.  

पीड़िता ने बताया कि उसका नाम 2 FIR में डाला था. एक FIR सबूतों के अभाव में हाइकोर्ट ने रद्द कर दिया. इस मामले में दूसरी पार्टी ने माफी मांग कर सुलह भी करा लिया. दूसरी FIR में भी हाइकोर्ट ने प्रोसिडिंग स्टे लगा दिया है. लेकिन इसके बाद भी एएसपी सांखला उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं. 

Advertisement

छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया (justice for kamakhshi नाम के 'X') पर वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह कमेंट्स कर सपोर्ट्स कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को टैग कर त्वरित न्याय दिए जाने की मांग कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार युवती ने बताया कि जब मुकेश सांखला उदयपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थे तब बालमुकुंद ईनानी के जरिए उसका उनसे परिचय हुआ. युवती के पिता ने बालमुकुंद ईनानी को जमीन बेची थी. बालमुकुंद ईनानी के कहने पर 2022 में उदयपुर में पढ़ाई के दौरान जमीन के पट्टे लेने वह एएसपी सांखला के फ्लैट पर गई थी. जहां सांखला ने उससे दोस्ती की और बाद में संबंध बनाने का दवाब बनाने लगे.

Advertisement

ASP सांखला ने सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

एडिशनल एसपी मुकेश सांखला ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने पीड़िता और उसके प्रेमी को अंतरराष्ट्रीय सट्टा गिरोह से जुड़ा बताया है. कहा, उनके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं. मेरी छवि बिगाड़ने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं.

छात्रा के सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद ASP सांखला पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या राजस्थान पुलिस आंतरिक जांच में पारदर्शिता रखेगी? क्या महिला आयोग इस मामले में दृढ़ता से कदम उठाएगा? क्या पीड़िता को गवाह सुरक्षा और कानूनी सहायता मिलेगी? देखना है मामले में आगे क्या कुछ होता है. उदयपुर पुलिस का कहना है कि वो अभी जांच में जुटी है. 

Advertisement