Weather Alert: राजस्‍थान में भयंकर ठंड, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप; 4 ड‍िग्री लुढ़का पारा

Rajasthan Weather: 3 और 4 दिसंबर को कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. न्यूनतम तापमान कुछ जगह 4-5 डिग्री तक लुढ़क सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Weather Alert: राजस्‍थान में चल रही शीतलहर की वजह से ठ‍िठुरन बढ़ गई है. तापमान में लगातार ग‍िरावट दर्ज की गई है. पूरे राजस्‍थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम व‍िभाग ने चेतावनी जारी की है क‍ि अगले 48 घंटे में और कड़ाके के ठंड बढ़ेगी. सीकर, झुंझुनू और उदयपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई जगह दृश्‍यता 50 मीटर से भी कम हो गई. वाहनों में लाइट जलाकर चलना पड़ा.

दौसा में रही धुंध 

अलवर, दौसा और भरतपुर में मंगलवार पूरे द‍िन हल्‍की धुंध रही, ज‍िससे सूरज की क‍िरणों धुंधली पड़ गईं. शाम होते ही ठंडी हवा चलने से लोग घरों में दुबक गए. पश्‍च‍िमी राजस्‍थान में द‍िन का पारा 28 से 30 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के आसपास बना हुआ है. बाड़मेर में बुधवार को अध‍िकतम तापमान 30.1 ड‍िग्री औरजालोर में 29.7 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पारा रिकॉर्ड हुआ.

जोधपुर का अधिकतम  पारा 28 डिग्री रिकॉर्ड 

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अजमेर और भीलवाड़ा में अध‍िकतम तापमान 27.3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस पारा र‍िकॉर्ड हुआ. अलवर, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, फतेहपुर (सीकर) और प‍िलानी में 26 डिग्री सेल्‍स‍ियस तापमान रहा. कोटा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में अध‍िकतम तापमान 28 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस से अध‍िक रहा.

शीतलहर चलने की संभावना

मौसम व‍िभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 4 से 5 अतिरिक्त दिन शीतलहर चलने की संभावना है. दिसंबर से फरवरी की अवधि के दौरान सामान्यतः 4 से 6 दिन तक शीतलहर की स्थिति रहती है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बाद ठंडी हवाएं लगातार मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं और यही कारण है कि तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिल रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकार से हुई नाराज, कहा- प्रवासी दिवस पर शहर सज रहे... लेकिन जर्जर स्कूल पर ध्यान नहीं