Kota News: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ कोटा में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कोटा में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद दर्ज करवाया है. पान मसाला के विज्ञापन में केसर बताकर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. आयोग ने इस मामले में कंपनी के निर्माता सहित तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 21 अप्रैल तक कोर्ट ने जवाब मांगा है.
युवाओं को भ्रमित करने का आरोप
परिवादी के वकील विवेक नंदवाना ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कंपनी के निर्माता और तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवार देकर कहा है कि युवा इन बॉलीवुड स्टार को रोल मॉडल मानते हैं, और ये पान मसाला में केस होने का दावा करके युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं. केसर का बाजार भाव ही करीब 4 लाख रुपए किलो है.
ऐसी स्थिति में इतनी कम दर (5 रुपए का पाउच) पर विमल पान मसाला में केसर होने का भ्रमित प्रचार किया जाता है. इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण भी विमल पान मसाला की ओर से नहीं दिया हुआ है. अन्य चेतावनी इतने छोटे शब्दों में होती है कि उसे पढ़ा जाना संभव भी नहीं होता है.
विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की
याचिकाकर्ता ने भ्रामक विज्ञापन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. साथ ही इन पर जुर्माना लगाने की भी मांग की है. जुर्माने की राशि को भारत सरकार के युवा मंत्रालय में युवा कल्याण कोष में जमा करवाए जाने का अनुरोध किया है. इस परिवाद पर आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम और सदस्य वीरेंद्र सिंह रावत ने 21 फरवरी 2025 को शाहरुख, अजय, टाइगर और विमल पान मसाला के निर्माता को नोटिस जारी कर उपभोक्ता कोर्ट में तलब किया है.
यह भी पढ़ें: रेलवे भर्ती परीक्षाओं में धांधली पर CBI का एक्शन, तीन रेलवे अफसरों पर कसा शिकंजा