Rajasthan: 144 घंटे की पूछताछ के बाद शकूर खान गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी; ISI एजेंट से बातचीत के मिले सबूत

Jaisalmer News: शकूर खान राजस्थान सरकार में क्लर्क है. उसे 28 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था. अब सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ISI Agent Arrested In Jaisalmer: जैसलमेर से जासूसी के आरोप में पकड़े गए सरकारी कर्मचारी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकारी क्लर्क शकूर खान को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शकूर पाक एजेंसी ISI के एजेंट के रूप में काम कर रहा था. जैसलमेर से हिरासत में लिए शकूर की अब आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी हो गई है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शकूर ISI के लोगों से बातचीत करता था, साथ ही पाकिस्तान में कई नंबरों से लगातार इसकी व्हाट्सएप कॉल के ज़रिए बात हो रही थी. शकूर खान को आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

7 बार पाकिस्तान का दौरा

शकूर ने 7 बार पाकिस्तान का दौरा किया है और अपनी आखिरी यात्रा के दौरान उसने अपने विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी थी. शकूर के दो बैंक खाते हैं, जिनमें से एक उसने हाल ही में बंद कर दिया है. 

पाकिस्तान यात्रा ने बढ़ाया शक

शकूर खान मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव का निवासी है. जानकारी के मुताबिक वह कुछ समय पहले बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान गया था. इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में लिया था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. शकूर के सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना सूचना दिए विदेश यात्रा करने से कई सवाल उठ रहे हैं.

कांग्रेस के मंत्री से नज़दीकी पर भी हंगामा 

शकूर की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाज़ी हुई थी. भाजपा के कई नेताओं ने कहा था कि शकूर से जुड़े लोगों की भी जांच की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - डी फ्रिज में रखे चिंकारा का देर रात अंतिम संस्कार, शिकार करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार; धरना खत्म