Jhinmata Temple Closed: प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीणमाता मंदिर में नवरात्रों के मेले के दौरान 3 अप्रैल को नीमकाथाना से आए बत्तीसी संघ, जिला प्रशासन व मंदिर पुजारी के बीच हुए विवाद व मारपीट का मामला अब लगातार तूल पकड़ रहा है. मारपीट मामले को करीब 7 दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित जीणमाता मंदिर पुजारी और सर्व समाज के लोगों की बैठक आज साधु संतों के सानिध्य में जीण माता मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में आयोजित हुई. राजस्थान के प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता मंदिर के पट शुक्रवार यानी 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन बंद कर दिए जाएंगे.
कार्रवाई नहीं होने के चलते बंद किया मंदिर का पट
मंदिर ट्रस्ट, पुजारी वर्ग और साधु-संतों ने यह निर्णय जिला प्रशासन पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के विरोध में लिया है. ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि यदि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक जिला प्रशासन दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो मंदिर के पट आम भक्तों के लिए अनिश्चितकालीन बंद कर दिए जाएंगे.
पूजा कार्य जारी लेकिन आम लोग नहीं कर सकेंगे दर्शन
हालांकि इस दौरान गर्भगृह में नित्य सेवा-पूजा का कार्य पूर्ववत चलता रहेगा, लेकिन आम दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे. पुजारियों का आरोप है कि उन्हें नवरात्र मेले के दौरान बत्तीसी संघ के लोगों और जिला प्रशासन के कुछ सदस्यों द्वारा शारीरिक रूप से अपमानित और प्रताड़ित किया गया. प्रशासन ने 7 अप्रैल तक निष्पक्ष जांच और न्याय का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: मालगाड़ी के आगे कूदकर मां ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट... लगाए गंभीर आरोप