9 दिनों के 9 रंग: पहले दिन का रंग मिस हुआ तो क्या? अब नवरात्रि के बाकी 8 दिन पहनें ये रंग, हर मनोकामना होगी पूरी

 Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में हर दिन का अपना एक खास महत्व और रंग होता है. इन खास रंगों को पहनकर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shardiya Navratri 2025

Nine days 9 Navratri colors:  शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इन नौ दिनों में हर दिन का अपना एक खास महत्व और रंग होता है. अगर आप पहले दिन का शुभ रंग पहनना भूल गए हैं, तो निराश न हों! आप बाकी बचे आठ दिनों में इन खास रंगों को पहनकर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.

दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी - हरा रंग

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. इस दिन हरा रंग पहनना बहुत शुभ माना जाता है.हरा रंग प्रकृति, विकास और ताजगी का प्रतीक है. इसे पहनने से जीवन में सकारात्मकता आती है.

तीसरे दिन: मां चंद्रघंटा - ग्रे रंग

तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. इस दिन ग्रे रंग पहनना शुभ होता है. यह रंग शांति और सादगी का प्रतीक है, जो मन को स्थिर रखता है.

चौथे दिन: मां कूष्मांडा - नारंगी रंग

चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा होती है. इस दिन नारंगी रंग पहनना बहुत अच्छा माना जाता है. नारंगी रंग खुशी, ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है.

Advertisement

पांचवें दिन: मां स्कंदमाता - सफेद रंग

नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इस दिन सफेद रंग पहनना शुभ होता है. सफेद रंग शांति, पवित्रता और ज्ञान का प्रतीक है.

छठे दिन : मां कात्यायनी - लाल रंग

छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना होती है. इस दिन लाल रंग पहनना सबसे शुभ माना जाता है. लाल रंग प्रेम, शक्ति और साहस का प्रतीक है. इसे पहनकर आप मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

सातवें दिन: मां कालरात्रि - नीला रंग

सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इस दिन नीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. यह रंग शक्ति और शांति का प्रतीक है, जो नकारात्मक शक्तियों से बचाता है.

आठवें दिन : मां महागौरी - गुलाबी रंग

आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. इस दिन गुलाबी रंग पहनना बहुत ही शुभ होता है. गुलाबी रंग प्रेम, दया और करुणा का प्रतीक है. इसे पहनने से जीवन में मधुरता आती है.

Advertisement

नौवें दिन : मां सिद्धिदात्री - बैंगनी रंग

नौवें और अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना सबसे उत्तम माना जाता है. यह रंग अध्यात्म और ज्ञान का प्रतीक है, जो सभी इच्छाओं को पूरा करता है.
 

Topics mentioned in this article