विज्ञापन

जयपुर में बारिश से बिगड़े हालात; ग्राउंड पर उतरे सीएम भजनलाल, जानें कहां और किधर से गुजरेगा काफिला

भारी बारिश के बाद जयपुर में हर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है. सड़क से लेकर अस्पताल तक हर जगह जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई है. अब मुख्यमंत्री हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड पर उतरे हैं.

जयपुर में बारिश से बिगड़े हालात; ग्राउंड पर उतरे सीएम भजनलाल, जानें कहां और किधर से गुजरेगा काफिला
भारी बारिश के बाद स्थिति का जायजा लेने ग्राउंड पर उतरे सीएम भजनलाल

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में सुबह से हो रही भारी बारिश (Jaipur Heavy Rainfall) ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें घुटनों तक पानी में डूबी हुई हैं. जेएलएन मार्ग, एसएमएस अस्पताल रोड, जेके लोन अस्पताल, सीकर रोड समेत कई मार्गों पर जलभराव की स्थिति हो गई. जलभराव की वजह से कई वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए, जिन्हें हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को क्रेन का सहारा लेना पड़ रहा है. लगातार बारिश के चलते बने हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ग्राउंड जीरो पर उतर गए हैं.

जवाहर सर्किल से शुरू हुआ सीएम का दौरा

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात की जानकारी ली. मुख्यमंत्री का दौरा जवाहर सर्किल से शुरू हुआ. वहां से वे बी-2 बाइपास रोड होते हुए फन किंगडम, महारानी फार्म, विजय पथ, मध्यम मार्ग और एसएफएस चौराहा पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सांगानेर स्थित सीएम कैंप कार्यालय का निरीक्षण किया. 

दौरे के अगले चरण में मुख्यमंत्री ने सुभाष नगर, सूरजमल सर्किल, मुहाना मंडी, बी-2 बाइपास, रीको कांटा पुलिस थाना, चौरड़िया पेट्रोल पंप और सांगानेर पुलिस थाना (टोंक रोड) तक का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहकर जलभराव और यातायात अवरोध जैसी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए.

सीएम भजनलाल का रूट-चार्ट

  • जवाहर सर्किल से आगमन
  • बी-2 बाईपास रोड से
  • फन किंगडम
  • महारानी फार्म
  • विजय पथ
  • मध्यम मार्ग
  • एस.एफ.एस. चौराहा
  • कैम्प कार्यालय, सांगानेर
  • सुमेर नगर
  • सूरजमल सर्किल
  • मुहाना मंडी
  • बी-2 बाईपास
  • रीको कांटा पुलिया
  • चौरडिया पेट्रोल पंप
  • सांगा सेतु
  • सांगानेर पुलिया (टोंक रोड)

बारिश और जलभराव पर सीएम ने की बैठक

इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें एसडीआरएफ से लेकर सिविल डिफेंस टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए. उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाएं.

जलभराव, टूटे पुलों, बंद सड़कों और जर्जर भवनों को लेकर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कदम उठाए जाएं. सीएम ने नागरिकों से कहा कि वे भारी बारिश और तेज बहाव के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. किसी भी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम 1070, 112 व जिला स्तर पर 1077 नंबर पर तुरंत सूचना दें. 

यह भी पढे़ं- 

भारी बारिश से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, SDRF-सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी

राजस्थान में बारिश से कब मिलेगी राहत... मौसम विभाग का आया अपडेट, बताया 2 अगस्त तक का पूर्वानुमान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close