विज्ञापन

भारी बारिश से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, SDRF-सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश से उत्पन्न हालात पर लगातार नजर रखी जाए. प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाएं.

भारी बारिश से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, SDRF-सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार बारिश से हाल बेहाल हैं, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसके चलते कई गांवों का संपर्क कट गया है. बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएम आवास पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत कई विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के बने हालात पर लगातार नजर रखी जाए.

प्रभावित जिलों में राहत बचाव के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रभावित जिलों में तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किए जाएं. जलभराव, टूटे पुलों, बंद सड़कों और जर्जर भवनों को लेकर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कदम उठाए जाएं.

सीएम ने आमजन की सुरक्षा, बिजली-पानी की आपूर्ति, स्कूलों की स्थिति और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्गों की निगरानी पर विशेष जोर दिया. सरकार की ओर से सभी ज़िलों में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है और एसडीआरएफ की टीमों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जा रहा है.

अधिकतर बांध, तालाब और नदियों में जलस्तर बढ़ चुका है, ऐसे में निचले इलाकों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. प्रभावित इलाकों में चेतावनी के बोर्ड लगाने के भी निर्देश जारी हुए.

एसडीआरएफ को अलर्ट पर रहने को कहा

सीएम भजनलाल ने साफ कहा कि बारिश से जनहानि या दुर्घटना को रोकने के लिए जलभराव क्षेत्रों में पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम किया जाए.  उन्होंने SDRF, सिविल डिफेंस और होमगॉर्ड्स को पूरी तैयारी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए और रपट जैसे जलग्रहण स्थलों पर चौकसी बढ़ाने को कहा.

उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि भारी बारिश और तेज बहाव के दौरान सतर्क रहें प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपदा की स्थिति में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम 1070, 112 व जिला स्तर पर 1077 नंबर पर तुरंत सूचना दें. प्रभावित इलाकों में पीने के पानी, खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं और जरूरी दवाइयों की कोई कमी न रहे. 

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में बारिश से कब मिलेगी राहत... मौसम विभाग का आया अपडेट, बताया 2 अगस्त तक का पूर्वानुमान

Rajasthan: डेढ़ दशक से बारिश में पलायन...खेत हो रहे बंजर, कहां से आता है तबाही मचाने वाला जहरीला काला पानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close