जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही सरकार, भ्रष्टाचारियों को पाताल से खोजकर निकालेंगेः गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिले जोधपुर में रहे. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के के बाद सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई करते हुए आम जन की समस्याएं भी सुनी.

Advertisement
Read Time: 7 mins

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिले जोधपुर में रहे. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के के बाद सांसद सेवा केंद्र में जनसुनवाई करते हुए आम जन की समस्याएं भी सुनी.

कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित होगा स्नेह मिलन कार्यक्रम 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले जिला भाजपा की ओर से विजय उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने भी पहुंचे. जहां मीडिया औपचारिक बात करते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार को भाजपा के जोधपुर जिला संगठन की ओर से सभी नए और पुराने कार्यकर्ताओं का एक बड़ा से स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा.

भाजपा की प्रचंड विजय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया परिश्रम

शेखावत ने आगे कहा, भाजपा की प्रचंड विजय में पार्टी के कार्यकर्ताओं का किया गया परिश्रम व भागीरथी पुरुषार्थ ही उसका आधार बना है. जहां कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद सामूहिक रूप से पारिवारिक मिलन और देश में इस सहस्त्रपति की सबसे बड़ी घटना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का वापस अपने घर में प्रवेश उसको लेकर शहर में जो तैयारी की जा रही है, उसको लेकर के सामूहिक रूप से बातचीत करने के निमित्त कार्यक्रम आयोजित हुआ है.

भ्रष्टाचारियों को पाताल से खोजकर निकालेंगे

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी के घर व अन्य ठिकानों पर मंगलवार को हुई ED की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कहा कि हमने बार-बार यह कहा कि मोदी जी की सरकार व भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है. जिसने गलत नहीं किया है उसको डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने गलत किया है और जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है. वह पाताल में भी छुपे होंगे तो उनको वहां से भी निकाल करके उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Advertisement

ना खाऊंगा ना खाने दूंगा नीति पर कार्य कर रही मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में इससे पूर्व भी कहीं बार भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की नीति पर कार्य कर रही है, और भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में दिखे केंद्रीय मंत्री शेखावत, अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा जनता तक पहुंचे..

Topics mentioned in this article