Rajasthan News: गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट ( Shiv Shakti Textile Market fire) में 25 फरवरी को लगी भीषण आग ने राजस्थान के कई प्रवासी व्यापारियों की रोजी-रोटी खतरे में डाल दी है. इस आग ने सैकड़ों व्यापारियों की मेहनत को राख में बदल दिया है. अनुमान है कि इस आग में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अब सीएम भजनलाल (CM BhajanLal Sharma) ने इस मामले पर दुख जताया है और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पटेल से बातचीत की है.
गुजरात सीएम से आर्थिक सहायता देने का किया अनुरोध
इस बातचीत में सीएम शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से प्रवासी राजस्थानियों की समुचित सहायता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि इस दुर्घटना में राजस्थान के व्यापारियों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है, वह बेहद चिंताजनक है. इसके लिए प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
अशोक गहलोत ने भी सीएम भूपेंद्र पटेल को लिखा था खत
बता दें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट आग में राजस्थानी व्यापारियों को हुए नुकसान पर चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने इससे प्रभावित व्यापारियों के लिए मदद की मांग करते हुए एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने आग्रह किया था कि गुजरात सरकार इन व्यापारियों को राहत प्रदान करे ताकि वे अपना व्यवसाय फिर से स्थापित कर सकें. इसके साथ ही गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुजरात सरकार के साथ समन्वय कर राजस्थान के व्यापारियों की मदद सुनिश्चित करने की भी अपील की है.
कब हुआ था हादसा
25 फरवरी को गुजरात के सूरत में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट के बेसमेंट में मंगलवार सुबह आग लग गई, जहां कपड़ों का स्टॉक था. समय रहते फायर ब्रिगेड ने इसे बुझा दिया, लेकिन बुधवार सुबह आग फिर भड़क उठी और पूरी चार मंजिला इमारत में फैल गई. चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप लेते हुए सैकड़ों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. इस आग में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.लेकिन एक कारोबारी की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना के बाद कारोबारियों ने सरकार से आर्थिक मदद और पुनर्वास की गुहार लगाई है. वे चाहते हैं कि सरकार टैक्स में छूट और ब्याज मुक्त लोन देकर उन्हें अपना कारोबार दोबारा शुरू करने में मदद करें.
यह भी पढ़ें: Dholi Meena: धौली मीणा पर शेर ने अचानक किया अटैक ! डर के मारे लगी चीखने; विडियो वायरल