Shivraj's Son Wedding: पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर में 6 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी होनी है, जिसके लिए बंसल परिवार ने जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस बुक किया है. अपने बेटे के शादी समारोह के लिए जोधपुर पहुंचे शिवराज सिंह और उनके रिश्तेदारों का जोधपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान शिवराज सिंह और उनके बेटे कार्तिकेय ने मीडिया से बातचीत की.
बहू और बेटी हमारे लिए एक: शिवराज सिंह चौहान
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहू और बेटी हमारे लिए एक है. बेटी है तो कल है बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती और बेटी भगवान की सबसे अनमोल देन है और मैं तो बेटियों को दिल से प्यार करता हूं. जीवन भर बेटियों के लिए कुछ ना कुछ करने का प्रयत्न करता हूं. अब हमारे घर में अमानत आएगी बेटी के रूप में और बेटी तो पूरी दुनिया बदल देती है, जिंदगी बदल देती है.
यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात: कार्तिकेय
वहीं दूल्हा बनने जा रहे कार्तिकेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा पूरा परिवार हम लोग बरात लेकर जोधपुर आए हैं. आदरणीय बंसल परिवार स्वागत हमारा यहां पर कर रहा है, यह एक सांस्कृतिक शहर है यहां की हिस्ट्री यहां का कल्चर अपने आप में बहुत रिच है. यह मेरे और मेरे सभी परिवार वालों के लिए सौभाग्य का विषय है कि हम इस सांस्कृतिक धरोहर में अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. मैं सचमुच में आभारी हूं बंसल परिवार का जिन्होंने हमें यहां बुलाया हमारी हॉस्पिटैलिटी इतने अच्छे से की.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के किस पैलेस में होगी शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी, 6 मार्च को होने वाला है ग्रैंड आयोजन