Female SHO Dance Viral: किसी भी इंसान के लिए शौक बड़ी चीज होती है और जब बात डांस के शौक की हो तो इंसान माहौल मिलते ही खुद को रोक नहीं पाता. ऐसा ही नजारा सवाई माधोपुर जिले की वजीरपुर थानाधिकारी टीनू सोगरवाल के साथ देखने को मिला, जिन्हें डांस करने का बेहद शौक है. वे जब भी किसी कार्यक्रम में जाती हैं और मौका मिलता है, तो दिल खोलकर नाचती हैं और जमकर आनंद उठाती हैं. बीती रात राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में टीनू सोगरवाल ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया.
SP DM ने भी बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में टीनू सोगरवाल ने ‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर' गाने पर जबरदस्त डांस कर सभी का ध्यान खींच लिया. उनकी परफॉर्मेंस पर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी सहित सभी पुलिस अधिकारी और कार्मिक तालियों से उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए. थानाधिकारी टीनू सोगरवाल हमेशा अपने डांस के प्रति दीवानगी को लेकर चर्चा में रहती हैं और उनका हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
होली पर किया डांस भी हुआ था वायरल
इससे पहले होली मिलन समारोह के दौरान भी टीनू सोगरवाल ने होली पर ‘खाई के पान बना रसवाला' गाने पर धमाकेदार डांस किया था, जो काफी वायरल हुआ था. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की इस सांस्कृतिक संध्या में भी उन्होंने अपनी प्रस्तुति से माहौल में चार चांद लगा दिए. स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों के बीच जब टीनू सोगरवाल ने मंच संभाला तो पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने तालियों और वाह-वाही से उनका स्वागत किया.