विज्ञापन

श्री सांवलिया सेठ पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, जल झूलनी एकादशी मेले में दिखेगा अद्भत नजारा

14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्रीसांवलिया सेठ की विशाल रथ यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होगी जो सांवलिया सरोवर पर जाएगी. इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.

श्री सांवलिया सेठ पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, जल झूलनी एकादशी मेले में दिखेगा अद्भत नजारा
13 सितंबर से शुरू होगा जलझूलनी एकादशी मेला

Rajasthan News: मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. मेले का शुभारंभ 13 सितंबर को दोपहर 12ः15 बजे होगा. दोपहर 2 बजे श्रीसांवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही हैं. इस दौरान मेले में तीनों दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

13 सितंबर को होगा कवि सम्मेलन

मंदिर मण्डल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने 13 सितंबर को रात 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें सुरेंद्र शर्मा, अरुण जेमिनी, जानी बैरागी, सत्यनारायण सतन, विवेक पारीक, भुवन मोहनी एवं विष्णु सक्सेना समेत कई बड़े कवि शामिल होंगे. मेला ग्राउंड के मीरा रंगमंच पर भव्य भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फेम तनमय बकरिया (बागा) व हिमांशु बवंडर सहित विभिन्न कविगण उपस्थित होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

हेलीकॉप्टर से होगी फूलों वर्षा

यह कार्यक्रम मंडफिया स्थित रेफरल चिकित्सालय के पास बाईपास स्टेज पर होगा. वहीं, रात 9 बजे से भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर आयोजित होगा. इसी प्रकार 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्रीसांवलिया सेठ की विशाल रथ यात्रा मंदिर परिसर से रवाना होगी जो सांवलिया सरोवर पर जाएगी. इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. शोभायात्रा में अलग-अलग तरह की झाकियां होंगी जो आकर्षण का केन्द्र बनेंगी. रात 9 बजे भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच गोवर्धन रंगमंच पर होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

कार्यक्रम में राज पारीक, छोटू सिंह रावणा और सवाई भाट द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. वही, अलग-अलग मंच पर पूजा नाथानी, सुरभि चतुर्वेदी और भगवत सुथार अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन 15 सितंबर को समापन समारोह और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इसके बाद तत्पश्चात दिव्यांगों को मोटर राइजल्ड व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. भव्य रंगारंग आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा.

यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र; बम स्क्वायड की टीम मौजूद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने DLB को भेजा जवाब, कहा, "भ्रष्टाचार के मामले में मेरी भूमिका नहीं"
श्री सांवलिया सेठ पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, जल झूलनी एकादशी मेले में दिखेगा अद्भत नजारा
Big action by Food Safety Department in Bikaner, 4000 liters of fake ghee seized in Vishwa brand packing
Next Article
विश्वा ब्रांड की पैकिंग में बिक रहा था 'नकली घी',स्टोर और गोदाम पर पड़ी रेड
Close