सीकर के नीमकाथाना में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत पत्नी-पोता गंभीर घायल

हादसा इतना भयानक था कि बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई. बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक महिला और 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीकर के नीमकाथाना में दर्दनाक सड़क हादसा

Sikar Accident News: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. बाइक और ट्रेलर की टक्कर में हुए हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. 

हादसे में 3 साल का बच्चा घायल

जानकारी के अनुसार, यह हादसा नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना इलाके के राजपुरा घाटी में हुआ है. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि एक महिला और 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा इतना भयानक था कि बाइक ट्रेलर के नीचे घुस गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला. 

तुरंत सभी को पाटन अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को कोटपूतली के लिए रेफर किया गया. इस दौरान इलाज के दौरान बाइक चालक छाजू राम यादव की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी धोली देवी और पोता का कोटपूतली अस्पताल में इलाज जारी है.

हादसे के बाद दोनों तरफ लगी लंबी लाइन

पाटन थाना अधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और ट्रेलर के नीचे से बाइक सवार व्यक्ति छाजूराम को बाहर निकाला और हादसे में उनकी पत्नी धोली देवी व पोता गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान छाजूराम ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी पत्नी और पोते का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गईं. बाद में जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटाकर रास्ते को दुरुस्त किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

स्कॉर्पियो में मिले इतने रुपये... मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन, MP से जा रही थी दिल्ली

एक ही महिला से 2 लोगों को एकतरफा प्यार, गला रेतकर युवक को मार डाला; ब्लाइंड मर्डर पर बड़ा खुलासा