Rajasthan: सीकर में सवारी टैंपों और पिकअप गाड़ी में जबरदस्त भिंड़त, 3 की मौत; 2 शव बुरी तरह फंसे

Sikar News: एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत टैंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान दो शव पिकअप गाड़ी के नीचे फंस गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar Accident: सीकर जिले में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. श्रीमाधोपुर बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप के पास पिकअप गाड़ी और सवारी टैंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई. पिकअप गाड़ी से जोरदार भिड़ंत के बाद सवारी टैंपो पूरी तरह चकनाचूर हो गया. पिकअप गाड़ी पशुआहार से भरी हुई थी. ड्राइवर समेत टैंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि दो शव पिकअप गाड़ी के नीचे फंस गए. जबकि एक मृतक को टैंपों से बाहर निकालना पड़ा.

घटनास्थल पर लगा जाम

हादसे के बाद बाईपास रोड पर जाम की स्थिति बन गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी. स्पीड ज्यादा होने के चलते गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे टैंपों से टकरा गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू करवाए. तीनों शवों को श्रीमाधोपुर के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.  

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मृतकों की पहचान सुनिल बिजारणियां (श्रीमाधोपुर), प्रदीप चौहान (श्रीमाधोपुर) और ओमप्रकाश ऐचरा (मऊ) के रूप में हुई है. फिलहाल श्रीमाधोपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा, 34 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी