Rajasthan: सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को झांसे में लेता था शमीम, कई युवतियों को बनाया ब्लैकमेलिंग का शिकार

Crime News: हाल ही में एक युवती ने लोसल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार आरोपी समीम के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट भी मिली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी दोस्ती होने के बाद चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेता था.

Sikar Blackmailing Case: सीकर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शमीम सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करता था. आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स पर लड़कियों के नाम से आईडी बनाकर युवतियों से दोस्ती करता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग आईडी बनाकर युवतियों को झांसे में लेता था. दोस्ती होने के बाद वह चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लेता था. इन्हीं रिकॉर्डिंग, युवतियों की तस्वीरों और नंबरों का इस्तेमाल कर उनसे पैसे वसूल करता था. गिरफ्तार आरोपी समीम के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट भी मिली हैं. फिलहाल प्लीज पूरे मामले की जांच कर रही है.

लड़की को ऐसे पता चली सच्चाई

हाल ही में 9 जुलाई को लोसल पुलिस थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उसे पिछले 2 साल से परेशान कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि वह Hello yo ऐप का इस्तेमाल करती थी, जहां आरोपी शमीम ने खुद को लड़की बताकर उससे दोस्ती की. बाद में उसने उसका फोन नंबर हासिल कर लिया और उसके फोन से तस्वीरें व अन्य नंबर हैक कर लिए. इसके बाद आरोपी ने रोहन नाम से लड़के की आईडी बनाकर बताया कि वह ही लड़की के रूप में उससे बात कर रहा था. अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो वह उसके घर फोन करके बता देगा कि वह Hello yo ऐप चलाती है और लड़कों से बात करती है.

Advertisement

वीडियो कॉल की धमकी, फिर पैसे की मांग करने लगा आरोपी

आरोपी की धमकी के बाद युवती डर गई और युवक से बात करने लगी. इसके बाद आरोपी ने उसे वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया और मना करने पर उसके पति को फोन कर दिया. जब पीड़िता ने फिर मना किया तो उसने पैसे की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी समीम को गिरफ्तार लिया, जिससे मामले में पूछताछ जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः SI पेपर लीक मामले में हुई बड़ी गिरफ्तारी, पूर्व RPSC सदस्य के सहयोगी के भतीजा-भतीजी और बेटी गिरफ्तार

Advertisement

Topics mentioned in this article