सीकर: चाइनीज मांझे में करंट उतरने से 15 साल के बच्चे की मौत, पतंग लूटते समय हुआ हादसा

Chinese Manjha: चाइनीज मांझा होने की वजह से सीकर में 15 साल के मासूम बच्चे को बिजली का करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक की फाइल फोटो

Rajasthan Electrocution News: राजस्थान में चाइनीज मांझा लोगों के लिए काल बनता जा रहा है. यह कभी राह चलते लोगों का गला काट देता है तो कभी बिजली के तार से संपर्क में आने पर चाइनीज मांझा लोगों के जान के लिए खतरा बन जाता है. सीकर शहर (Sikar) के तिलक नगर कॉलोनी में चाइनीज मांझा बिजली के तार से छू गया और उसमें करंट दौड़ गया, जिससे 15 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब मृतक प्रिंस एक निर्माणाधीन मकान में अटकी पतंग को धागे (चाइनीज मांझे) से बना कीलिया डालकर निकालने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान प्रिंस को जोरदार करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

संभावना जताई जा रहा है कि पत्थर के चाइनीज मांझा होने के कारण प्रिंस को बिजली का करंट लगा जिससे उसकी मौत हुई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

2 भाई बहनों में सबसे छोटा था प्रिंस

मृतक प्रिंस का परिवार मध्य प्रदेश के दतिया जिला का निवासी है. उसके पिता संतोष सैनी सीकर शहर में बायोस्कोप के पास करीब 10 साल से ठेले पर अंडे बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता हैं. प्रिंस अपने गांव में ही पढ़ाई करता है. प्रिंस पिछले कुछ दिनों से अपने पिता के पास आया हुआ था. इस दौरान प्रिंस ठेले पर आने के बाद  निर्माणाधीन मकान में पतंग लूटने चला गया. इस दौरान यह हादसा हो गया, प्रिंस अपने दो भाई-बहनों में सबसे छोटा था. 

Advertisement

प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चाइनीज मांझा

आपको बता दें कि चाइनीज मांझे की बिक्री अवैध है. इसके बावजूद भी शहर में चाइनीज मांझा बिक रहा है. बीते दिनों सीकर में नगर परिषद की टीम ने धोद रोड इलाके में एक दुकान पर दबिश देते हुए 500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखी जब्त की थी. लेकिन इसके बाद वह अभियान भी ठंड पड़ गया. वही सीकर पुलिस ने अब तक चाइनीज मांझे के खिलाफ कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की है. जबकि इससे पहले 23 दिसंबर को सीकर में रामलीला मैदान इलाके में एक युवक भी मांझे की चपेट में आने के चलते घायल हो गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसान ने खेती में लगाया गजब का दिमाग! अब तीखे मिर्च से हो रही 2.5 करोड़ की कमाई

Topics mentioned in this article