Rajasthan: हमारी सरकार आते ही पहली मीटिंग में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल करेंगे- डोटासरा 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज दिख ही नहीं रही है. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में गतिरोध उत्पन्न हुआ, तब मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुद अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन सरकार सदन में चुप रही और बाहर बयान दिलवाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sikar News: सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में सीकर कोर्ट परिसर के बाहर अभिभाषक संघ का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा. इसी क्रम में राजस्थान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया. उनके साथ जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने सरकार के इस फैसले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को समझाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि “अक्ल मोल नहीं मिलती, यह खुद में होती है,” लेकिन भाजपा सरकार में इसे काम में लेने वाला भी कोई नहीं है. उन्होंने सरकार को “पर्चियों से बनी हुई सरकार” करार दिया और कहा कि यही वजह है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक फैसलों में असमंजस की स्थिति में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवाना चाहती, ताकि जनता का सामना करने से बच सके.

किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज दिख ही नहीं रही है. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में गतिरोध उत्पन्न हुआ, तब मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुद अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन सरकार सदन में चुप रही और बाहर बयान दिलवाए गए.

Advertisement

''परिसीमन की प्रक्रिया केवल चुनाव टालने का बहाना है''

सीकर के मास्टर प्लान और नगर निगम के मुद्दे पर डोटासरा ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि यूडीएच मंत्री खुद सीकर जिले के हैं, लेकिन उन्होंने अब तक न तो मास्टर प्लान पर कोई काम किया और न ही नगर निगम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया केवल चुनाव टालने का बहाना है, क्योंकि अगर परिसीमन पूरा होता है, तो छह महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होगा. डोटासरा ने इसे सरकार की चुनाव टालने की रणनीति करार दिया.

Advertisement

''कांग्रेस सरकार 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए''

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त करने के मुद्दे पर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने के लिए 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बिना किसी ठोस तर्क के इन्हें खत्म कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार खुद कोई निर्णय नहीं ले पा रही और दिल्ली से आई पर्चियों पर चल रही है.

Advertisement

डोटासरा ने आश्वासन दिया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो कैबिनेट की पहली बैठक में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें - ''राजस्थान में नहीं मिल रही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी'', गहलोत  बोले- CM हवा-हवाई जुमले सुनाने में व्यस्त