Rajasthan: जिंदा भ्रूण को मुंह में दबाकर गली-गली घूमता दिखा कुत्ता, हाथ-पैर नोंचकर किए अलग

Rajasthan News: सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की आनंद नगर कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने एक कुत्ते को नवजात भ्रूण मुंह में दबाए घूमते देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Sikar Abandoned Fetus Found in Dog Jaw: राजस्थान के सीकर में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की आनंद नगर कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने एक कुत्ते को नवजात भ्रूण मुंह में दबाए घूमते देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. और आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

 कुत्ते के मुंह में दबा रखा था जिंदा भ्रूण

पुलिस को सूचना देने के बाद नवजात भ्रूण को कुत्ते के मुंह से छुड़वाकर जांच के लिए एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग नगर की आनंद नगर कॉलोनी में कुछ लोगों ने एक कुत्ते के मुंह में नवजात भ्रूण देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

नवजात भ्रूण को नोचकर हाथ पैर किए अलग

 उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच आनंद नगर क्षेत्र से कॉल प्राप्त हुई थी कि एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर ले जा रहा है.  पुलिस ने बताया गया कि कुत्ते के मुंह में दबाए रखने से नवजात भ्रूण की हालत बहुत खराब हो गई थी.  यह एक लड़के का मेच्योर भ्रूण है.  उसने कई बार उस परिपक्व भ्रूण को नोचा भी था . यहां तक की  कुत्ते ने उसके दाहिने हाथ-पैर भी फाड़ कर अलग कर दिए थे.  जिसे पुलिस ने पास ही से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आगे यह भी बताया कि भ्रूण में एक कॉड क्लैस्प (जन्म के बाद गर्भनाल को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण) लगा हुआ था. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद परिजनों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए भ्रूण को लावारिस हालत में कहीं फेंक दिया होगा. जहां से यह कुत्ते को मिल गया होगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने नवजात भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया है और उद्योग नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह भ्रूण कहां से आया और कुत्ते ने इसे कहां से पकड़ा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: पति की हैवानियत, पहले जूस पिलाने के बहाने घर से ले गया बाहर, फिर चाकू से काटा पत्नी का कान

Advertisement
Topics mentioned in this article