Rajasthan: डमी कैंडिडेट मामले में एग्जाम सेंटर का कर्मचारी गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े में था शामिल

Exam Fraud: एग्जाम में फर्जीवाड़े के संबंध में टीसीएस के हब ऑपरेशन की ओर सीकर के पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sikar Dummy Candidate Case: सीकर में 7 फरवरी को एसएससी जीडी परीक्षा में डमी कैंडिडेट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है. सीकर पुलिस ने एसबीएस शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के सेंटर स्टाफ बजरंग लाल को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 4 आरोपी जेल के पीछे हैं. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट सचिन मलिक और प्रकरण का मास्टरमाइंड संदीप अभी भी फरार है. इन दोनों आरोपियों की तलाश जारी है.  सीकर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि टीसीएस के हब ऑपरेशन मैनेजर विक्रम सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, "10 फरवरी को कंसलटेंसी सर्विसेज IEG के पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने एसबीएस शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान सीकर का दौरा किया. इस दौरान 7 फरवरी को हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के दौरान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक करने पर मामले की जानकारी सामने आई."

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज 

डिप्टी एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान सामने आया कि एसबीएस शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान एग्जाम सेंटर पर जब परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था. इसी दौरान MTAF स्टाफ बजरंग लाल एक डमी कैंडिडेट को अंदर ले जाता दिखा. जब परीक्षा के अंदर पर मौजूद गार्ड ने डमी कैंडिडेट से आईडी दिखाने की बात कही तो उसके पास कोई आईडी कार्ड भी नहीं था. ऐसे में सुरक्षा गार्ड ने वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर राकेश यादव से परीक्षार्थी की डिटेल की पुष्टि की." 

ऐसे किया डमी कैंडिडेट ने खेल

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद डमी कैंडिडेट वॉशरूम में चला गया. इसी दौरान असली कैंडिडेट सचिन मलिक 20 सेंटर में प्रवेश के बाद वॉशरूम में चला गया, जहां डमी कैंडिडेट पहले से मौजूद था. वॉशरूम से डमी अभ्यर्थी अपने हाथ में एडमिट कार्ड लेकर बाहर आता है और लैब में जाकर असली कैंडिडेट सचिन मलिक की सीट पर बैठ जाता है. परीक्षा खत्म होने तक सचिन मलिक वॉशरूम में ही रहा. 

सचिन को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

परीक्षा खत्म होने के बाद इसके बाद असली अभ्यर्थी सचिन लैब में गया, लेकिन एग्जामिनर दिनेश कुमार ने उसे नहीं रोका. क्योंकि दिनेश कुमार परीक्षा से पहले डमी कैंडिडेट से बात करते हुए भी पाया गया. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद परीक्षा करवाने वाली एजेंसी के स्टाफ राकेश कुमार यादव और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद डमी कैंडिडेट सचिन को दिल्ली की तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः शादी से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने सोते पति पर डाल दिया खौलता तेल, फिर बाहर से बंद किया दरवाजा

Topics mentioned in this article