ड्यूटी से लौट रहे टीचर के OLA Electric Scooter में अचानक लगी भीषण आग, 20 मिनट में जलकर खाक

Ola Electric Scooter: अगर आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर पेट्रोल का पैसा बचाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. ओला के स्कूटरों में आग लगने का सिलसिला अभी तक जारी है. कंपनी भले की सुधार की बात कहे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सीकर में OLA स्कूटी में लगी भीषण आग, 20 मिनट में जलकर राख! बाल-बाल बचे टीचर
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थन के सीकर शहर में बीती मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ड्यूटी से घर लौट रहे एक प्राइवेट टीचर के ओला इलेक्ट्रिक स्कूर में अचानक भीषण आग (Ola Electric Scooter Fire) लग गई. यह घटना जयपुर-झुंझुनू बाइपास (Jaipur-Jhunjhunu Bypass) के पास हुई. स्कूटर में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर उठने लगीं और पूरा स्कूटर महज 20 मिनट में जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि समय रहते स्कूटर सवार टीचर नीचे उतर गए, जिससे उनकी जान बच गई.

'धुआं निकल रहा था, स्कूटर रोकते ही आग लग गई'

सीकर के पिपराली रोड स्थित सीएलसी कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर मनीष कुमार जांगिड़ रोजाना की तरह शाम लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे. जयपुर-झुंझुनू बाइपास स्थित उदयलाल की ढाणी के पास पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें बताया कि उनके स्कूटर से धुआं निकल रहा है. मनीष ने तुरंत स्कूटर को सड़क किनारे रोका. स्कूटर रोकने के कुछ ही सेकंड बाद उसमें अचानक आग भड़क उठी और लपटें तेजी से फैलने लगीं.

'बिजली की लाइन में भी आग लगने का खतरा था'

टीचर मनीष कुमार जांगिड़ ने बताया कि आग लगने के दौरान लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर उठ रही थीं और ऊपर से बिजली की लाइनें भी गुजर रही थीं. यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो बिजली की लाइनों तक लपटें पहुंचने से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. करीब 20 मिनट तक स्कूटर धू-धू कर जलता रहा और पूरी तरह नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने का कारण और कंपनी पर सवाल

फिलहाल, स्कूटर में आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के बीच इस घटना ने फिर से OLA कंपनी की स्कूटर की बैटरी और सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद बाइपास पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थानीय भीड़ की तत्परता से समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया और मनीष कुमार जांगिड़ सुरक्षित बच गए.

Advertisement

मात्र 3 साल पुराना स्कूटर, 35 KMPH की स्पीड

स्कूटी सवार मनीष जांगिड़ ने बताया, 'मैंने 3 साल पहले, साल 2022 में, OLA कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था. रोजाना की तरह ड्यूटी से लौटते वक्त मेरे स्कूटर की स्पीड 30 से 35 KMPH के बीच ही थी. स्पीड नॉर्मल होने के बावजूद भी अचानक से स्कूटी में आग लग गई. जब मैंने OLA के स्थानीय डीलर/शोरूम कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि 3 साल पहले ही कंपनी की डीलरशिप ली थी. लेकिन पहली बार स्कूटी में आग लगने की घटना सामने आई है. इससे पहले कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई है.'

ये भी पढ़ें:- फ्रांस के टूरिस्ट ने दिन में मदन मोहन मंदिर में किए दर्शन, रात संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

Advertisement

LIVE TV देखें