Khatushayamji: खाटूश्यामजी के लक्खी मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, अवैध अतिक्रमण पर की कार्रवाई

Sikar News:खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध फाल्गुन लक्खी मेला इस साल 28 फरवरी 2025 से शुरू होने वाला है जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Lakkhi Mela 2025

khatushyamji: खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध फाल्गुन लक्खी मेला इस साल 28 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेगा. यह मेला हर साल फाल्गुन माह में आयोजित किया जाता है. इस मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने आते हैं. इसको लेकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में फाल्गुन मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 

खाटूश्यामजी कस्बे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन का सहयोग किया, जिसके लिए यातायात प्रभारी सुभाष चंद्र राहड़ ने स्थानीय लोगों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि खाटूश्यामजी के लोग जनभावनाओं का सम्मान करते हैं और प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करते हैं.

Advertisement

सख्ती के साथ जनसहयोग

प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. टीआई सुभाष चंद्र राहड़ ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुन मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगा. इसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था सुचारू करने और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ये रहे मौजूद

इस अभियान में खाटू धाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी, मंत्री मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, उपमंत्री ताराचंद कुमावत, उपकोषाध्यक्ष चेतन पटवारी, प्रवक्ता रमेश, कैलाश चंद शर्मा, बजरंग सिंह, गिरीराज माटोलिया,वरुण धूत सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे. व्यापार मंडल की मांग पर प्रशासन ने कबूतर चौक पर सभी डस्टबिन वापस स्थापित करवाए जिससे स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जमानत पर बाहर आया आसाराम कर रहा प्रवचन? वीड‍ियो आया सामने; पीड़‍िता के वकील बोले-यह न‍ियमों का उल्लंघन

Topics mentioned in this article