Road Accident News: राजस्थान के सीकर जिले के किशनगढ़ इलाके में कल यानी गुरुवार को देर शाम एक दुखद सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. इस घटना में नेवी में काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई. उसकी शादी दो दिन बाद होने वाली थी. वह अरणी के गोठियाना गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान सरदार बैरवा के रूप में हुई.
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा शव
हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी वाई.एन. अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया.
अपनी शादी की शॉपिंग कर लौट रहा था जवान
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरदार बैरवा अरांई के गोठियाना गांव का रहने वाला था. वह भारतीय नौसेना में काम करता था. गुरुवार को वह अपनी शादी की तैयारियों के सिलसिले में किशनगढ़ से शॉपिंग करके लौट रहा था. अचानक उसके साथ यह हादसा हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसकी शादी 30 नवंबर को होनी थी. फिलहाल, घरवालों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
घटना की जानकारी मिलने पर परिवार अस्पताल पहुंचा. जहां MLA विकास चौधरी भी दुखी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. परिवार वालों और समाज के लोगों ने MLA से सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग की है, ताकि उसकी बहादुरी और सेवा को सही सम्मान मिल सके. मिली जानकारी के मुताबिक, सैनिक को नेवी की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. उसका अंतिम संस्कार गोठियाना गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: नाबालिग भतीजी के हाथ पैर बांधकर की थी रेप की कोशिश, कोर्ट ने फटकारते हुए चाचा को दी 10 साल की जेल
यह भी पढ़ें: Rajasthan: शादी के 1 दिन बाद DRDO के जॉइंट डायरेक्टर की संदिग्ध मौत, पुलिस को नहीं मिले चोट के निशान