Looteri dulhan case: सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शादी के महज 25 दिन बाद दुल्हन फरार हो गई. पीड़ित युवक पति ने उद्योग नगर थाने में दर्ज मुकदमा करवाया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि लाखों के गहने और नगदी भी चुरा ले गई. युवती अब लिव इन पार्टनर के साथ गुड़गांव रह रही है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की शादी 5 महीने पहले हुई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मां-मामा से साथ घर से चली गई थी युवती
उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 6 अप्रैल को झुंझुनू जिले के खेमी सती मंदिर में एक युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उसके और परिवार के साथ ठीक नहीं रहा. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि शादी के 25 दिन बाद यानी 1 मई को पत्नी अपनी मां और मामा के साथ घर से चली गई और फिर लौटकर नहीं आई.
फरार दुल्हन के खिलाफ चोरी का केस दर्ज
इसके बाद उसने पति और उसके परिवार से पूरी तरह संपर्क तोड़ दिया. जब युवक के परिवार ने अपने स्तर पर खोजबीन की तो पता चला कि पत्नी फिलहाल गुड़गांव में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही है. पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में फिर सामने आई गुटबाजी, कोटा स्टेशन पर गहलोत के सामने भिड़े धारीवाल और गुंजल के समर्थक