सीकर में बदमाशों ने 2 घंटे में 5 जगहों पर की लूटपाट, लुटेरों की फुटेज CCTV में कैद

पुलिस के अनुसार, सभी पांचों आरोपी आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी हैं. नशे के ल‍िए लूट की योजना बनाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोबाइल से बात करते जा रहे युवक से दो बदमाशों ने लूटपाट की. लाल घेरे में दो बदमाश. (सीसीटीवी फुटेज का स्क्रीनशॉट)

सीकर शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. शन‍िवार देर रात शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब दो घंटे के भीतर ही स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग जगह 5 वारदातों को अंजाम दिया. बदमाश वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने देर रात पीछा कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

छात्र से मोबाइल की लूट 

जानकारी के अनुसार पहली वारदात सीकर शहर के जयपुर रोड स्थित बालाजी धर्म कांटा के पीछे हॉस्टल में रहने वाले विकास के साथ हुई. विकास खाना खाने के बाद हॉस्टल के बाहर सीढ़ियों पर बैठा था. इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने विकास को बुलाया. मौका मिलते ही बदमाशों ने उसका करीब 40 हजार रुपए कीमत का मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

पैदल जा रहे कर्मचारी से लूटपाट 

अनवर, विक्रम मीणा, अमित दुबे और रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक संस्थान के कर्मचारी के साथ भी लूट की वारदातें हुईं. इंडस्ट्रियल एरिया की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश पैदल कर्मचारी का पीछा करते दिख रहे हैं, जबकि तीसरा आरोपी आगे स्कूटी लेकर खड़ा रहता है. कुछ दूरी पर बदमाश कर्मचारी का गला दबाकर उसे साइड में ले जाते हैं और मोबाइल व नकदी लूटकर स्कूटी पर बैठकर फरार हो जाते हैं.

दो आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी 

तीन आरोपी जयपुर और दो आरोपी सीकर के रहने वाले हैं. लूट की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश बुडानिया टीम के साथ खुद बदमाशों के पीछे लगे और मंडा इलाके से दो आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में मौसम की गुगली, दिन गर्म और रातें सर्द; कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Topics mentioned in this article