बदमाशों के हौसले बुलंद, परेशान लोगों ने मुहर्रम पर प्रशासन को सरकारी ताजिया नहीं निकालने की दी चेतावनी

मोहल्ले के लोगों ने DM और SP को ज्ञापन सौंपकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सरकारी ताजिया को जुलूस में शामिल नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आक्रोशित लोगों की तस्वीर

Rajasthan Moharram Controversy: राजस्थान के सीकर शहर के मोहल्ला सुल्तान शाह में इस बार मोहर्रम का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो इस बार सरकारी ताजिया नंबर एक का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. मोहल्ले के लोगों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर धमकी देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.

बदमाशों की धमकियों से डरे लोग

मोहल्ला सुल्तान शाह के निवासी गजनफर ने बताया कि कुछ बदमाश लगातार मोहल्ले के लोगों को डरा रहे हैं. हाल ही में इन बदमाशों ने एक युवक साकिब का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की. इससे पहले भी इन बदमाशों ने एक बारात पर खुड़ी स्टैंड के पास पत्थरों से हमला किया था. दोनों घटनाओं की शिकायत सीकर कोतवाली और लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में दर्ज की गई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अब ये बदमाश मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान भी मारपीट की धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा विवाद पुरानी रंजिश से जुड़ा है. बदमाश न केवल धमकियां दे रहे हैं, बल्कि पुलिस में दर्ज शिकायतें वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं. इन धमकियों से मोहल्ले में डर का माहौल है, और लोग मोहर्रम के जुलूस को लेकर चिंतित हैं.

Advertisement

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

मोहल्ले के लोगों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सुल्तान शाह दरगाह से निकलने वाला सरकारी ताजिया नंबर एक जुलूस में शामिल नहीं करेंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, जो इस मामले में प्रशासन से सख्त कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब सीकर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर विवाद हुआ हो, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया है. मोहल्ले के लोग चाहते हैं कि प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे ताकि मोहर्रम का पर्व शांति से मनाया जा सके.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के नए DGP राजीव शर्मा ने पदभार संभालते हुए कहा- पुलिसिंग में बनेंगे मॉडल राज्य, अपराध पर नकेल... जवाबदेही तय होगी

Topics mentioned in this article