Lakhi Mela 2025: खाटूश्याम जी मंदिर से जुड़े भक्तों के लिए बड़ी अपडेट है. बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले से पहले खाटू नरेश भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. यानी उनके मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में एक पत्र जारी कर जानकारी दी है. जारी की गई सूचना के अनुसार, विशेष पूजा-अर्चना और तिलक के कारण खाटूश्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे.
लक्खी मेले के पहले दिन बंद रहेगा मंदिर
श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि मंदिर नियमानुसार अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके कारण खाटूश्याम जी फाल्गुन लक्खी मेले के पहले दिन बाबा श्याम भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. लेकिन, इस दिन बाबा श्याम का विशेष रूप से तिलक कर श्रृंगार किया जाएगा. जिसके लिए मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे.
मंदिर कमेटी की तरफ से जारी सूचना
Photo Credit: Temple Website
5 बजे तक मंदिर के कपाट रहेंगे बंद
इसके लिए बाबा श्याम के अंतिम दर्शन 27 फरवरी को रात 10 बजे से पहले होंगे. इसके बाद रात 10:00 बजे से अगले दिन यानी 28 फरवरी शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे. 28 फरवरी को ही शाम 5 बजे मंगला आरती के समय मंदिर खुलेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम भक्तों से अनुरोध किया है कि वे मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम के दर्शन के लिए अवश्य आएं.
विदेशों से लाए फूलों से सजेगा बाबा का दरबार
फाल्गुनी मेले पर इस बार अलग थीम से श्याम दरबार को सजाया जाएगा. इसके लिए बंगाली फूलों से बाबा श्याम को सजाया जाएगा. मंदिर की सजावट में आठ से ज्यादा देशों के 85 तरह के फूलों से महकाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: 26 या 27 को महाशिवरात्रि कब है? तिथि में असमंजस, कब रखें व्रत; जानें सही तिथि और पूजा विधि