Rajasthan: पानी के लिए 'शोले की वीरू' बनीं महिलाएं, टंकी पर चढ़कर बोलीं- कूद जाऊंगी, 2 घंटे चला हाइवोल्टेज ड्रामा

Rajasthan News: पानी की आपूर्ति ठीक कराने की मांग को लेकर करीब 20 से अधिक ग्रामीण कस्बे के सामुदायिक पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पानी की टंकी पर चढ़ी महिलाएं

Sikar News: राजस्थान सीकर जिले के धोद कस्बे में पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. पिछले करीब तीन महीनों का सब्र का बाद आखिरकार ग्रामीणों का बीते शुक्रवार सुबह टूट गया. पानी की आपूर्ति ठीक कराने की मांग को लेकर करीब 20 से अधिक ग्रामीण कस्बे के सामुदायिक पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. चढ़ने के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक पानी की नियमित सप्लाई की गारंटी नहीं दी जाती, वह पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. वही  उनके साथ चढ़ी महिलाओं ने भी स्थानीय प्रशासन को टंकी से कूदने तक की चेतावनी दे डाली.

 शाम तक जलापूर्ति सुचारू करने का दिया भरोसा

सूचना मिलते ही प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही एईएन प्रवीण मातवा ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया.स्थानीय लोगों से काफी देर तक चली चर्चा के बाद अधिकारियों ने शाम तक जलापूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. और ग्रामीण करीब 2 घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतरे.

Advertisement

पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण हुई परेशानी

क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर एईएन प्रवीण मातवा का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पुरानी पेयजल लाइन से कनेक्शन था जिसे चालू कर दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण यह समस्या आई है.आज शाम तक समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी.

Advertisement

 तीन महीने से बनी हुई है पानी की भारी किल्लत

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. 

Advertisement

अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

फिलहाल जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा शाम तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है, लेकिन यदि जल्द ही पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण फिर से आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि यह प्रशासन के लिए चेतावनी है कि यदि समय रहते मूलभूत सुविधाओं में सुधार नहीं किया गया तो फिर से जनाक्रोश उभर सकता है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बाघ शावकों को छूने वाले शख्स के खिलाफ वन विभाग सख्त, वीडियो वायरल होने के बाद मचा था हड़कंप

Topics mentioned in this article