Sikar Fire News: राजस्थान में सीकर शहर की कृषि उपज मंडी में कल यानी सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. इससे मंडी में अफरा-तफरी मच गई, आग से लाखों रुपए के फल और उसकी सैकड़ों पेटियां व अन्य सामान जलकर राख हो गई. इस हादसे से सभी आढ़ती और व्यापारी खासे नाराज हैं. यही वजह है कि आज यानी मंगलवार को कृषि मंडी का मुख्य गेट करीब आधे घंटे तक बंद रखा गया. इससे मंडी में अनाज, फल और सब्जियां लेकर आए किसानों और मंडी में खुदरा व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्ट्रीट लाइट के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बीती दोपहर बिजली विभाग के कर्मचारी स्ट्रीट लाइट के तार ठीक करने आए थे. लेकिन कर्मचारियों ने तार ठीक से नहीं जोड़े. इसके बाद व्यापारियों ने तार ठीक कर रहे कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन कर्मचारियों ने अभद्र भाषा में बात की और तार ठीक करने से मना कर दिया. इसके बाद देर रात करीब साढ़े 12 बजे स्ट्रीट लाइट के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.
देर रात लगी कृषि उपज मंडी में आग
Photo Credit: NDTV
आधे घंटे तक दमकल विभाग नहीं पहुंचा
आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा लाखों का सामान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया. दुकान में आग लगती देख मंडी के व्यापारी और मजदूर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी. लेकिन व्यापारियों का आरोप है कि करीब आधे घंटे तक दमकल विभाग नहीं पहुंचा. विभाग की गाड़ी बुलाने के लिए व्यापारी इंडस्ट्री एरिया स्थित कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों को जगाकर गाड़ियों के साथ मौके पर लाया गया. इसके बाद 6 से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य द्वार बंद कर दिया
कृषि मंडी में लगी आग से प्रभावित दुकानदार सुभाष सैनी को लाखों का नुकसान हुआ है. सुबह जब कृषि मंडी के अन्य व्यापारियों के माध्यम से उन्हें आग लगने की जानकारी मिली तो मंडी व्यापारियों व मजदूरों ने इसका उचित मुआवजा देने की मांग की और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कृषि मंडी में विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर बिजली विभाग के एईएन सुनील कुमार जांगिड़ व एक्सईएन संजीव पारीक मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। लेकिन व्यापारियों व मजदूरों ने प्रभावित व्यापारी को मुआवजा देने, लापरवाह बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व मंडी प्रशासन से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग को लेकर कृषि मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया.
मुआवजे की मांग को लेकर अड़े लोग
Photo Credit: NDTV
करीब आधे घंटे तक किसान हुए परेशान
कृषि मंडी के मुख्य गेट को बंद करने से करीब आधे घंटे तक किसानों और खुदरा व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कृषि मंडी गेट बंद करने की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी, कृषि मंडी सचिव सुमन बगड़िया व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे हैं व्यापारियों से समझइश कर मंडी का मुख्य गेट खुलवाया.
अनिश्चितकालीन मंडी व्यापार बंद की दी चेतावनी
कृषि मंडी फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष रतन लाल सैनी ने घटना को लेकर विद्युत विभाग व कृषि मंडी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रभावित व्यापारी को शीघ्र ही उचित मुआवजा नहीं दिया गया, कोसी विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तथा मंडी प्रशासन ने व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया तो मंडी व्यापार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा.
लापरवाह कर्मचारियों पर एक्शन का आश्वासन
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एक्सईएन संजीव पारीक ने घटना पर संवेदना जताते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी. उन्होंने कृषि मंडी के व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित दुकानदार को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan ED Raid: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की छापेमारी, जयपुर में चल रहा सर्च ऑपरेशन