Rajasthan Cyber Fraud News: राजस्थान में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों से ठगी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सीकर जिले से सामने आया, जहां साइबर थाना पुलिस और DST टीम ने शहर के जीवन महाविद्यालय के पास ऑनलाइन गेमिंग ऐप रेडी अन्ना के काउंटर का पर्दाफाश किया है. साथ ही मौके से अवैध गेमिंग सामग्री जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप रेडी अन्ना के काउंटर के जरिए अवैध रूप से क्रिकेट, फुटबॉल और केसिनो आदि पर गेमिंग के माध्यम से खुद और अन्य लोगों के किराए के खातों में अवैध रूप से ट्रांजैक्शन कर लोगों से धोखाधड़ी करते पाए गए.
ठगी में प्रयोग किए जा रहे सामान जब्त
साइबर पुलिस थाने की SI रिया चौधरी ने बताया कि 8 अप्रैल को NCRB डिजिटल सोर्सेस और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीकर शहर के जीवन महाविद्यालय के पास एक मकान पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान ऑनलाइन गेमिंग ऐप रेडी अन्ना के काउंटर के जरिए क्रिकेट सहित अन्य गेम्स पर ऑनलाइन सट्टा करवाते हुए तीन आरोपी राकेश जाट, मनोज जाट और दिलबाग जाट को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, 20 एटीएम कार्ड, 9 बैंक पासबुक, पांच चेक बुक, 20 मोबाइल फोन, तीन गूगल पे स्कैनर, एक पेटीएम स्कैनर, 8 मोबाइल चार्ज, एक कैलकुलेटर व एक पावर स्विच बोर्ड बरामद किया गया.
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
आरोपी ऑनलाइन गेमिंग के जरिए खुद के और दूसरे के खाते किराए पर लेकर अवैध तरीके से ट्रांजैक्शन करते थे. पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तो पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए पड़ोसी की छत के जरिए मकान में घुसी और आरोपियों को दबोचा. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा अब तक लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन करना भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से रेडी अन्ना की आईडी उपलब्ध करवाने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.