Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सीकर पुलिस की एक टीम पर जानलेवा हमला किया गया. यह हमला तब हुआ, जब पुलिसकर्मी एक मामले में नोटिस तामील कराने के लिए बनाड़ थाना क्षेत्र के खोखरिया गांव पहुंचे थे. इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि, इस दौरान सीकर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. आरोप है कि टीम ने न तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी और न ही वे वर्दी में थे. वे एक प्राइवेट गाड़ी में गांव पहुंचे थे.
क्या है पूरा मामला?
घटना बुधवार की है. कोतवाली सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस की एक टीम एक मामले की जांच के सिलसिले में नोटिस देने के लिए खोखरिया गांव पहुंची थी. पुलिसकर्मियों के अनुसार, जैसे ही वे गांव में दाखिल हुए, आरोपियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने कुल्हाड़ी और डंडों का इस्तेमाल किया, जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इसके बाद, उद्योग नगर थाना, सीकर के एएसआई रंगलाल की शिकायत पर बनाड़ थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने नरपतराम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की विभिन्न धाराओं 189(2), 189(4), 190, 109(1), 115(2), 132, 121(2), 324(5), 324(6) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस की लापरवाही भी आई सामने
इस घटना में पुलिस की अपनी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीकर पुलिस ने गांव में जाने से पहले स्थानीय बनाड़ थाना पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. नियमों के मुताबिक, किसी भी बाहरी जिले की पुलिस को किसी भी कार्रवाई से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करना अनिवार्य होता है. इसके अलावा, पुलिस टीम के सदस्य सादे कपड़ों में थे और वे एक प्राइवेट गाड़ी में आए थे. यह कदम उनकी सुरक्षा के लिए खतरा साबित हुआ, क्योंकि आरोपियों ने उन्हें आसानी से पहचान लिया और उन पर हमला कर दिया.
अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद बनाड़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरपतराम (उम्र 50), महेंद्र चौहान (उम्र 26), जितेंद्र चौहान (उम्र 24) और राजू चौहान (उम्र 21) शामिल हैं. ये सभी खेजड़ला, बिलाड़ा के रहने वाले हैं और वर्तमान में खोखरिया गांव में रह रहे हैं. पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:- कोटा के नॉनवेज रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
यह VIDEO भी देखें