Rajasthan: राखी पर घर जाने के लिए रातभर काम करते रहे 2 मजदूर, 15 फीट नीचे गड्ढे में धंसे

Sikar News: गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों को जानकारी मिलने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और हॉस्पिटल तक ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shrimadhopur Sikar two workers got stuck in a hole: श्रीमाधोपुर (सीकर) में सीवरेज लाइन कार्य करने के दौरान गड्ढे में दो मजदूर दब गए. दोनों मजदूर करीब 15 फीट नीचे फंस हुए थे, जिन्हें करीब 15 मिनट के भीतर ही सकुशल बाहर निकल लिया. दोनों मजदूर राखी मनाने के लिए घर जाना चाहते थे. इसी उत्सुकता के चलते रातभर काम में जुटे रहे और हादसे का शिकार हो गए. वहीं, इस दौरान ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आई है और बिना सुरक्षा इंतजाम के ही मजदूरों से काम करवाया जा रहा था. गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों को जानकारी मिलने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और हॉस्पिटल तक ले जाया गया. फिलहाल दोनों मजदूर सुरक्षित हैं.

वहां मौजूद लोगों ने दिखाई सतर्कता

हादसा बीती रात हुआ, जब दोनों मजदूर सीवरेज कार्य कर रहे थे. तभी चौधरी धर्मशाला के पास गड्ढा खोदते समय मिट्टी धंस गई. इसमें ग्वालियर निवासी सचिन और अजमेर निवासी अमरचंद गहरे में गड्ढे में दब गए. मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से तत्काल रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

ठेकेदार के खिलाफ फूटा गुस्सा

उन्हें गड्ढे से बाहर निकालने के बाद सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. फिलहाल घटना के बाद वार्ड में सीवरेज का कार्य रोक दिया गया है. वहीं, वार्डवासियों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी भी जाहिर की है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोचिंग नगरी कोटा में स्टूडेंट्स की संख्या में 50 फीसदी गिरावट, हॉस्टल संचालक हुए बैंक डिफॉल्टर, कई मेस बंद

Advertisement