Khatushyamji: सीकर में कार्यभार संभालने से पहले SP ने खाटूश्यामजी के दरबार में नवाया शीश, बाबा से की खुशहाली की कामना

Sikar News: खाटूश्यामजी पहुंचकर सीकर एसपी ने परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sikar Sp pravin nayak: सीकर के नवनियुक्त एसपी प्रवीण नायक नुनावत खाटू धाम धाम पहुंचे. कार्यग्रहण करने से पहले बाबा श्याम की पूजा-अर्चना की. उन्होंने पूजा-अर्चना कर जिले की खुशहाली मांगी. श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने पूजाकरवाई. श्याम मंदिर कमेटी की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक दिया. श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर बाबा श्याम का आशीर्वाद दिया. एसपी ने आज जयपुर से सीकर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रींगस में जन-जन की आस्था के प्रतीक लोक देवता भेरू बाबा के दर्शन भी किए.

रींगस में परिसर की व्यवस्था का भी लिया जायजा

इससे पहले सीकर के बॉर्डर पर पुलिस उप अधीक्षक संजय बोथरा और रींगस थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. दरअसल, खाटूश्यामजी में लगातार बढ़ रही लाखों की भीड़ और व्यवस्थाओं का जायजा भी चुनौती है. इसी के चलते उन्होंने आज एकादशी पर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

Advertisement

एसपी बोले- श्याम भक्तों को सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना और आने वाले देशभर के श्यामभक्तों को सुविधा उपलब्ध कराना, उनकी प्राथमिकता रहेगी. पुलिस का आमजनों में विश्वास को कायम रखना उनकी प्राथमिकताओं में हमेशा ही रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः धौलपुर में कांवड़ चढ़ाकर लौट रहे युवकों को कार ने रौंदा, एक की मौत; 2 घायल